11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: दलदली रास्ते में फंसे 30 वाहन, कांग्रेस ने ग्रामीणों संग किया विरोध प्रदर्शन

CG News: ज्ञापन के बाद रेल मंडल प्रबंधक के प्रतिनिधि अधिकारी अगले ही दिन सिलयारी स्टेशन पहुंचे और ठेकेदार को तत्काल सड़क मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन (Photo source- Patrika)

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन (Photo source- Patrika)

CG News: मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर रायपुर से 24 किलोमीटर दूर स्थित सिलयारी स्टेशन में रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है, लेकिन निर्माण की धीमी गति और लापरवाही के कारण स्थानीय जनता को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण के दौरान खुदाई की गई मिट्टी और मुरम को सड़क पर ही डाल दिया गया है, जिससे गांव के मुख्य मार्ग से बाजार और रेलवे स्टेशन तक जाने वाला रास्ता पूरी तरह दलदली हो गया है।

CG News: रेलवे कर्मचारी भी शामिल

यह रास्ता न केवल ग्रामीणों बल्कि स्कूल के बच्चों, अस्पताल जाने वाले लोगों और व्यापारियों के लिए दैनिक उपयोग का है। दलदली हालत के चलते बीते तीन दिनों में करीब 25 से 30 गाड़ियां कीचड़ में फंस चुकी हैं, जिन्हें जेसीबी की मदद से निकाला गया, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। कई पैदल चलने वाले लोग, जिनमें रेलवे कर्मचारी भी शामिल हैं, फिसलकर चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडरब्रिज का कार्य वर्षा ऋतु से पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अब बारिश को बहाना बनाकर काम की धीमी गति को जायज ठहराया जा रहा है।

ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही

CG News: जबकि यह कार्य योजना के अंतर्गत जनता की सुविधा हेतु प्राथमिकता में शामिल था, फिर भी ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई। इस लापरवाही और जनसमस्या के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के सौजन्य से कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने सिलयारी स्टेशन में प्रदर्शन किया और रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय रायपुर के नाम ज्ञापन स्टेशन प्रभारी को सौंपा। ज्ञापन के बाद रेल मंडल प्रबंधक के प्रतिनिधि अधिकारी अगले ही दिन सिलयारी स्टेशन पहुंचे और ठेकेदार को तत्काल सड़क मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

ये शामिल

इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से ऊधो वर्मा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण, पूर्व विधायक अनीता शर्मा, जनपद सदस्य विजय साहू, महामंत्री कन्हैया यादव, संयुक्त महामंत्री मनोज शर्मा, प्रकाश ठाकुर, घनश्याम वर्मा निलजा, शेखर यादव, दीपक अग्रवाल, सुरेश वर्मा, रामकुमार वर्मा, माइकल कोसले, बिहार जायसवाल, प्रमोद वर्मा, कृष्णा कश्यप, चरणदास साहू, राजू साहू, छोटू साहू, विक्की सिन्हा, अमन वर्मा, अंशु वर्मा, रमेश साहू, अनिल, प्रकाश साहू, श्याम निर्मलकर सहित भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।