8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पेयजल समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम का गठन, इस टोल फ्री नंबर पर कर सकते है कॉल

CG News: पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए वर्ष 2025 में जिला स्तर और उपखंड स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: पेयजल समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम का गठन, इस टोल फ्री नंबर पर कर सकते है कॉल

CG News: गर्मी के दिनों मैदानी स्तर पर पेयजल की समस्याओं के त्वरित निराकरण और जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए वर्ष 2025 में जिला स्तर और उपखंड स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। आमजनों के लिए विभागीय टोल फ्री नं. 1800-233-0008 एवं कार्यालय के कंट्रोल रूम का फोन नं. 07771-2582223 जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG News: शहर के इन वार्डो में जलसंकट, खुद पैसे लगा वार्डवासियों को पानी दे रहे पार्षद

इन नंबरों में पेयजल की समस्या, हैंडपम बिगड़ने की सूचना दर्ज करवाया जा सकता है। जिला स्तर और उपखंड स्तर पर दल में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड रायपुर के कंट्रोल रूम कार्यालय के प्रभारी अधिकारी आलोक जाधव, मानचित्रकार (सिविल) हैं।

इसी तरह विकासखंड धरसीवा/तिल्दा की प्रभारी सहायक अभियंता रूक्मिणी सिंह, विकासखंड तिल्दा के प्रभारी उप-अभियंता अविनाश एक्का व ज्योति गुप्ता, विकासखंड धरसींवा के प्रभारी उप-अभियंता मिलनदास घृतलहरे व ज्योति गुप्ता है।

वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी भू-जल संवर्धन उपखंड, रायपुर के अंतर्गत विकासखंड अभनपुर-आरंग के प्रभारी सहायक अभियंता दीपक कोहली को बनाया गया है। विकासखंड अभनपुर की प्रभारी उप-अभियंता सरिता महेश कुमार,भानुजा सिंह एवं उपासना सुखदेवे है। विकासखंड आरंग की प्रभारी उप-अभियंता रानू दिनकर व उप-अभियंता शुभ्रा बघेल को बनाया गया है।