Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG विधानसभा में दी गलत जानकारी, वन विभाग के कई अधिकारी, कर्मचारी पर गिरी निलंबन की गाज

CG News: विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गलत जानकारी देने के मामले में कार्रवाई हुई है। मंत्री केदार कश्यप के निर्देश के बाद अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है...

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2025 के दौरान सदन में गलत जानकारी देने वाले कई अधिकारी, कर्मचारी पर निलंबन की गाज गिरी है। बता दें कि सदन में विधाययक शेषराज हरवंश द्वारा इंदिरा निकुंज माना रोपणी में संचालित कुंवारादेव महिला स्व सहायता समूह के कार्य संचालन के संबंध में विभाग द्वारा सदन में गलत जानकारी प्रस्तुत किया गया। इस पर गंभीरता से लेते हुए मंत्री केदार कश्यप ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख को जांच के निर्देश दिए थे। साथ ही इंदिरा निकुंज माना रोपणी में संचालित कुंवारादेव महिला स्व सहायता समूह के संबंध में विस्तृत जांच के लिए निर्देश दिए थे।

CG News: इन दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

जांच समिति ने तथ्यों को छुपाने एवं गलत जानकारी प्रस्तुत करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के नामों का उजागर किया। जिसके बाद रायपुर परिक्षेत्र अधिकारी सतीश मिश्रा, माना नर्सरी प्रभारी वनपाल तेजा सिंह साहू, वनमंडल कार्यालय के सहायक ग्रेड-02 अविनाश वाल्दे और प्रदीप तिवारी, परिक्षेत्र कार्यालय के लिपिक अजीत ड़डसेना को तत्काल प्रभाव से निंलबित किया गया।

यह भी पढ़ें: CG News: मेडिकल कॉलेज के 40 कर्मचारियों की संविदा अवधि समाप्त, दिखाया गया बाहर का रास्ता…

वनमंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल एवं उप वनमंडलाधिकारी विश्वनाथ मुखर्जी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही शासन स्तर पर करने के लिए निर्देशित किया है। मंत्री ने वन विभाग के समस्त अधिकारियों को भविष्य में इस प्रकार की गलती दोबारा न करते हुए विधानसभा से संबंधित प्रश्नों की जानकारी सत्य एवं निष्ठापूर्व भेजने की हिदायत दी है।