Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: तीन बच्चों के साथ लापता हुई माँ! बेटों को गई थी लेने खुद हुई गायब, FIR दर्ज..

CG News: आरंग जिले में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ लापता हो गई है। परिजनों ने आरंग पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: तीन बच्चों के साथ लापता हुई माँ! बेटों को गई थी लेने खुद हुई गायब, FIR दर्ज..

CG News: छत्तीसगढ़ के आरंग जिले में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ लापता हो गई है। परिजनों ने आरंग पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि आरंग के नया बिजली ऑफिस के पास खमतराई रोड में रहने वाले कैलाश लोधी की शकुन लोधी (उम्र 26 वर्ष) अपने तीन बच्चों के साथ लापता हो गई।

यह भी पढ़ें: Students missing: रहस्यमय ढंग से गायब 8वीं के 2 छात्रों का तीसरे दिन भी नहीं चला पता, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे दोनों

CG News: चारों गायब..

CG News: 29 जनवरी दिन बुधवार को शकुन अपने दो बेटे प्रियांशु लोधी (उम्र 08 वर्ष), हिमांशु (06 वर्ष) को स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकली थी। शकुन के साथ छोटी बेटी (उम्र 03) भी थी। लंबे समय तक जब शकुन अपनी बेटी के साथ घर नहीं लौटी तो परिजन स्कूल गए।

स्कूल में पता चला कि दोनों बच्चे स्कूल नहीं आए है। परिजनों ने अपने स्तर पर शकुन और तीनों बच्चों की खोजबीन शुरू की लेकिन चारों का कही पता नहीं मिलने के बाद परिजनों ने आरंग पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई है। 07 दिन के बाद भी शकुन लोधी और उसके चारों बच्चों का पता नहीं चल पाया है।

आरंग पुलिस और उसके परिजनों ने लोगो के मदद की अपील की है और पता चलने पर अपने नजदीकी थाना या आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह को मो.न. 9479191052 पर सूचित करने की अपील की है। आपको बता दे कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इससे पहले वर्ष 2019 में भी महिला अपने बच्चों के साथ घर में बिना बताए निकल गए थी जो रायपुर में मिली थी।