
CG News: रायपुर शहर के सदर बाजार की परंपरागत ऐतिहासिक होली का आगाज
एकादशी से प्रारंभ होकर पूर्णिमा तक चलेगी। होली जलने के सप्ताहभर पहले ही तैयारी शुरू हो गई थी। खास तौर पर बच्चों में उत्साह देखा गया। रंग-पिचकारी और गुलाल की जमकर खरीदी हुई। सराफा लाइन की सभी दुकानों को बंद करने का सिलसिला शुरू हुआ। त्योहारी सीजन के बाद 17 मार्च को दुकानें खुलेंगी।
सेठ नाथूराम होली उत्सव समिति के संयोजक हरख मालू ने बताया कि सदर बाजार की परंपरागत होली एकादशी से प्रारंभ होकर पूर्णिमा तक मनाई जाती है। 199 साल पुरानी परंपरा के तहत पूजा अर्चना की जा रही है। फाग का आयोजन किया जा रहा है। संयोजक ने बताया कि इस बार बारात नहीं निकाली जाएगी। नाहटा मार्केट में विशेष पूजा का आयोजन किया गया है।
होली पर 14 मार्च को सरकारी छुट्टी होने की वजह से ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन इमरजेंसी सेवा पहले की तरह 24 घंटे चालू रहेगी। किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने सभी एचओडी को जरूरी निर्देश दिए हैं। त्योहार को लेकर चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ समेत समस्त सभी विभागों को विशेष निर्देश जारी किए हैं।
होली के समय किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं के संभावित प्रकरणों के आने के मद्देनजर आपात चिकित्सकीय व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए निर्देश जारी किया गया है। आपात स्थिति में मरीजों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए सभी वार्डों में जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने और सभी मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और बंदूकधारी गार्ड को सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए सिक्योरिटी सुपरवाइजर द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं। मरीजों को आवश्यकतानुसार डीकेएस अस्पताल स्थित सुपर स्पेशलिटी विभाग में भेजने के लिए एंबुलेंस परिवहन सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए ड्राइवरों की ड्यूटी लगाई गई है।
Published on:
13 Mar 2025 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
