8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: गजब का फ्रॉड! आगरा से नकली सोने की चूड़ियां लाकर लिया लोन, फिर ऐसे दिया चखमा, जानें मामला…

CG News: नकली सोने की चूड़ियां आगरा के गौरव वर्मा से लेने का खुलासा किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: गजब का फ्रॉड! आगरा से नकली सोने की चूड़ियां लाकर लिया लोन, फिर ऐसे दिया चखमा, जानें मामला...

CG News: कुछ लोगों ने बड़ी चालाकी से आगरा के एक व्यक्ति से नकली सोने की चूड़ियां ली। इसके बाद रायपुर की एक फायनेंस कंपनी में चूड़ियों को देकर गोल्ड लोन ले लिया। कंपनी ने भी आसानी से लोन दे दिया। कुछ माह बाद कंपनी वालों को चूड़ियां नकली सोने का होने का पता चला।

CG News: तीन लोगों को गिरफ्तार भेजा जेल

इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड में चांडक कॉम्पलेक्स सेक्टर-3 देवेंद्र नगर निवासी अनिल कुमार होतवानी ने गोल्ड लोन से 10 लाख 5 हजार 738 रुपए का लोन लिया। इसके बदले में सोने की 10 चूड़ियां कुल वजन 208.80 ग्राम बैंक में जमा की।

यह भी पढ़ें: CG Loan Scam: लोन आपका किस्त हम चुकाएंगे बोलकर लिया झांसे में, एक करोड़ से ज्यादा की ठगी

CG News: गोल्ड लोन लेने का खुलासा

CG News: गिरवी रखे सोने की चूड़ियों का इंटरनल ऑडिट किया गया। इसमें सभी चूड़ियां नकली सोने की थी। दूसरे ज्वेलर्स से भी इसकी जांच कराई गई, तो उन्होंने भी इसे नकली बताया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अनिल कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

उसे गिरफ्तार करके पूछताछ की गई, तो उसने अपने साथी विक्की वाधवानी के साथ मिलकर कई फायनेंस कंपनियों में इसी तरह गोल्ड लोन लेने का खुलासा किया है। नकली सोने की चूड़ियां आगरा के गौरव वर्मा से लेने का खुलासा किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।