22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG PET Counselling: छत्तीसगढ़ पीईटी काउंसलिंग राउंड-2 के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख को अंतिम तिथि…

CG PET Counselling 2024:छत्तीसगढ़ पीईटी काउंसलिंग राउंड-2 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। जिन उम्मीदवारों ने छत्तीसगढ़ पीईटी 2024 राउंड-2 के काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया है

less than 1 minute read
Google source verification
B.Tech Counseling: बीटेक के लिए प्रवेश काउंसलिंग के आवेदन शुरू, 26 जुलाई को जारी होगी मेरिट सूची

बीटेक के लिए प्रवेश काउंसलिंग के आवेदन शुरू (Photo Patrika)

CG PET Counselling: छत्तीसगढ़ में तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट काउंसलिंग राउंड-2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक डीटीई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: CG Education News: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लाइफ स्किल एजुकेशन शुरू, तीन साल तक चलेगा अभियान

छत्तीसगढ़ पीईटी काउंसलिंग राउंड-2 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। जिन उम्मीदवारों ने छत्तीसगढ़ पीईटी 2024 राउंड-2 के काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया है, उन्हें अब आगे भाग लेने के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी। छत्तीसगढ़ पीईटी काउंसलिंग में पंजीकरण, चॉइस फिलिंग, शुल्क भुगतान, सीट आवंटन और आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग शामिल होगी।

जारी किए गए नोटिस के अनुसार, राउंड-2 के लिए पंजीकरण और विकल्प भरना 27 अगस्त को समाप्त होगा। छत्तीसगढ़ पीईटी सीट आवंटन 2024 के परिणाम 29 अगस्त को घोषित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ पीईटी प्रवेश प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होगी और 3 सितंबर तक जारी रहेगी।

CG PET Counselling: आवश्यक दस्तावेज

सीजी पीईटी 2024 आवेदन पत्र
जेईई मेन 2024, सीजी पीईटी 2024 मार्कशीट कक्षा 10वीं की मार्कशीट
कक्षा 12वीं की मार्कशीट चरित्र प्रमाण पत्र
प्रवास प्रमाणपत्र अधिवास प्रमाणपत्र
श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

CG PET Counselling: इस तरह करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
उम्मीदवार होम पेज पर जाकर काउंसलिंग पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक विवरण के साथ लॉग इन करें और सभी बुनियादी जानकारी के साथ पंजीकरण करें।
इसके बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र को जमा करें।
इसके बाद आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी ले लें।