
चुनावी थकान मिटाने गोवा पहुंचे अजीत जोगी, पत्नी और बेटे-बहू के साथ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो
रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद नेता अब आराम के मूड में नजर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं करने के बाद राजनीतिक दलों के नेता अपनी चुनावी थकान को दूर करने के लिए कोई घूमने पर्यटन स्थल जा रहा है तो कोई घर में ही अपनों के साथ समय बिता रहा है।
इसी बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी भी पत्नी रेणु जोगी, बेटा अमित जोगी और बहू ऋचा जोगी के साथ छुट्टी मनाने गोवा रवाना हो गए हैं। अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने गोवा यात्रा की तस्वीरें ट्वीट कर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अमित जोगी अपने पिता अजीत जोगी, मां रेणु जोगी और अपनी पत्नी ऋचा के साथ छुट्टी का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान अजीत जोगी ने विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए अपने बेटे अमित जोगी और बहू ऋचा जोगी के साथ फोटो खिंचवाई। वहीं जोगी के रायपुर से मुंबई पहुंचने के बाद उनके तबियत बिगडऩे के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। हालांकि अमित जोगी ने इस खबर पूरी तरह अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि उनके पिता अजीत जोगी रूटीन जांच के लिए अस्पताल आए थे। वो पूरी तरह से ठीक हैं।
Updated on:
29 Nov 2018 07:16 pm
Published on:
29 Nov 2018 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
