
CG Rajyotsava 2024: राज्योत्सव के उद्घाटन मौके पर सिंगर शान ने छत्तीसगढ़ी गीत छुनुर-छुनुर पैरी बाजे रे… सुनाकर छत्तीसगढ़ी की शान बढ़ा दी। हालांकि वे बीच में ट्यून भूल गए थे जिसे बड़ी सहजता के साथ स्वीकारते हुए कहा कि मुझे लगा बहुत सिंपल गाना है, सीख जाऊंगा।
CG Rajyotsava 2024: जब वे इस गाने को गा रहे थे तब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंच में जाकर राजकीय गमछे से उनका स्वागत किया। समान के बाद शान ने अंतरे को याद कर फिर से वही गीत दोहराया। शान ने रायपुर निवासी गायिका शैली का परिचय मंच पर बुलाकर कराया और उनके साथ ए शोना ए शोना… गीत भी गाया। शान ने अपने फेमस गानों जैसे कि चांद सिफारिश, दस बहाने, कोई का ले जाए और तन्हाइयां से दर्शकों को मोहित किया। उनकी ऊर्जावान प्रस्तुति ने दर्शकों को अपनी सीट से उठकर नाचने पर मजबूर कर दिया।
शान ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि काफी पहले मैंने ओपी नैयर के साथ प्रोग्राम दिया था। इसलिए मुझे लगता है मेरा रायपुर से नाता है। नया रायपुर है सबकुछ नया ही होगा। शान का प्रोग्राम रात 10.20 बजे शुरू हुआ। उन्हाेंने गायकी की शुरुआत ओम शांति ओम…गीत से की। इसके बाद 10 बहाने करके ले गए दिल, मैं हूं डॉन, दिल कुछ कहे , तेरा मुझसे है पहले का, कुछ तो हुआ है, जबसे तेरे नैना…जैसे गाने गाए।
मुय मंच से छत्तीसगढ़ी कलाकारों के दल ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। लोक कलाकार स्व.लक्ष्मण मस्तुरिहा के गीतों की प्रस्तुति ने खूब समां बांधा। रिखी क्षत्रीय की टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य में अलग-अलग महीनों में आयोजित होने वाले तीज-त्यौहार एवं लोकपर्व आधारित कार्यक्रमों की संवाद, गीत एवं नृत्य के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी।
उनकी टीम ने तीजा-पोरा, जंवारा, हरेली, गौरी-गौरा पूजा के साथ ही सुवा नृत्य एवं करमा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रिखी क्षत्रीय की टीम की सभी प्रस्तुतियों का दर्शकों ने ताली बजाकर सराहा। इससे पूर्व रजनी रजक की लोकगाथा पर आधारित ढोला-मारू की प्रस्तुति रेवा-पेरवा जादूगरनी की कहानी को गायन विधा में तथा महेन्द्र चौहान एवं साथी द्वारा प्रस्तुत आदिवृंदम एवं चन्द्रभूषण वर्मा की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। गायक सुनील सोनी ने भी छत्तीसगढ़ी फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी।
Updated on:
05 Nov 2024 01:47 pm
Published on:
05 Nov 2024 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
