
CG Ration Card Update
रायपुर. Ration Card Update : प्रदेश में पंजीकृत राशनकार्डधारी सभी सदस्यों का आधार नंबर प्रस्तुत करने की समय-सीमा 30 जून तक निर्धारित किया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा इस संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।
CG Ration Card Update : पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की अधिसूचना द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन सामग्री प्राप्त करने हेतु हितग्राहियों को आधार नंबर प्रस्तुत करने के लिए समय-सीमा 30 जून तय की गई है। अत: जिले में प्रचलित पंजीकृत सभी सदस्यों का आधार नंबर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्राप्त कर समय-सीमा में आधार सीडिंग की कार्यवाही पूर्ण की जाए।
अप्रैल में नहीं ले पाए हैं तो मई में ले सकेंगे चावल
CG Ration Card Update : सरकारी राशन दुकानों में अप्रैल और मई का चावल अप्रैल में बांटा गया था, जो लोग अप्रैल में राशन नहीं ले पाए थे उन्हें मई में आबंटन किया जाएगा। इसके लिए एनआईसी ने फिर से ऑनलाइन ई-पॉश मशीन में वितरण का विंडो ओपन कर दिया है। आबंटन शुरू होने से तकरीबन 20 लाख कार्डधारियों को राहत मिलेगी, जो पिछले माह चावल नहीं ले पाए थे। पत्रिका ने 8 मई के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था।
चावल नहीं लिया फिर भी एंट्री
CG Ration Card Update : शहर के 40 फीसदी लोग बीते माह का चावल अब भी नहीं ले पाए रहे हैं। कुछ दुकानों में कार्डधारियों और दुकान संचालकों के बीच विवाद की स्थिति भी बन रही है। चावल नहीं लेने के बाद भी ऑनलाइन डाटा में कार्डधारियों को चावल वितरित होना बताया जा रहा है। दुकान संचालकों ने इसकी शिकायत एनआईसी में की थी, लेकिन एनआईसी ने इस पर हाथ खड़े कर दिए हैं।
जानकारी मिली है कि जो लोग दो माह का चावल एक साथ नहीं उठा पाए थे, वे राशन दुकानों पहुंच रहे हैं। उन्हें अब चावल दिया जाएगा। इसकी जानकारी मुख्यालय को दे दी गई है।
केसी थारवानी, नियंत्रक, खाद्य विभाग रायपुर
Khadya cg ration card
Cg ration card check
Cg ration card status
Cg ration card list
khadya.cg.nic.in pds online
cg khadya
जनभागीदारी राशन कार्ड
राशन कार्ड सर्च
Updated on:
23 May 2023 07:25 pm
Published on:
23 May 2023 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
