रायपुर

CG Special Train: बिलासपुर-काचीगुडा के बीच 8 फेरों की समर स्पेशल ट्रेन, जानें Date..

CG Special Train: रायपुर में यात्री ट्रेनें पूरी तरह से पैक चल रही हैं। हालात ऐसे कि यात्रियों को न तो स्लीपर और न ही जनरल कोचों में बैठने की जगह मिल रही है।

less than 1 minute read
Apr 24, 2025
CG Train Late: हावड़ा, आजाद हिंद, दुरंतो समेत कई ट्रेनें लेट([photo-patrika)

CG Special Train: छत्तीसगढ़ के रायपुर में यात्री ट्रेनें पूरी तरह से पैक चल रही हैं। हालात ऐसे कि यात्रियों को न तो स्लीपर और न ही जनरल कोचों में बैठने की जगह मिल रही है। अगले दो महीने तक ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा क्योंकि रेलवे का पीक यात्री सीजन चल रहा है। यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ज्यादा ट्रैफिक वाले रूट पर समर स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग फेरों में चलाना तय किया जा रहा है।

CG Special Train: रायपुर स्टेशन की दोनों तरफ की ट्रेनें पूरी तरह से पैक

बिलासपुर और काचीगुड़ा के बीच 8 फेरे की समर स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा मिल सकती है। ग्रीष्मकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही ज्यादा बढ़ी है। ट्रेन नंबर 08263 बिलासपुर-काचीगुडा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, बिलासपुर से 12 19, 26 मई व 2 जून को (4 फेरा) प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

इसी तरह ट्रेन नंबर 08264 काचीगुडा-बिलासपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन काचीगुडा से 13, 20, 27 मई व 03 जून को (04 फेरा) प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इसका ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगांव, डोंगरगढ़ ,गोंदिया एवं वडसा स्टेशनों में दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन की समय सारिणी घोषित कर दी है।

Published on:
24 Apr 2025 12:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर