
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुधेश धनखड़ 15 जनवरी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। वे गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उप-राष्ट्रपति सुबह 11:55 बजे नई दिल्ली स्थित अपने निवास से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे।
CG News: 12:15 बजे वे वायुसेना के विशेष विमान से रवाना होकर दोपहर 2:00 बजे रायपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर के माध्यम से 2:50 बजे बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के पास के हेलीपैड पर उतरेंगे। उप-राष्ट्रपति दोपहर 3:00 बजे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। वे विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे, जो शाम 4:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान वे छात्रों को संबोधित करेंगे और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
समारोह समाप्त होने के बाद, उप-राष्ट्रपति शाम 4:05 बजे हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। 4:50 बजे वे रायपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे और 5:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। रात 6:55 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरेंगे। इस दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विश्वविद्यालय और हेलीपैड के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Updated on:
14 Jan 2025 03:46 pm
Published on:
14 Jan 2025 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
