
Senior Inter District Elite Group Cricket
बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि सेमी्रफाइनल मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में बिलासपुर बनाम बिलासपुर ब्लू के मध्य खेला जा रहा है। बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बिलासपुर ब्लू को 219 रनो पर रोक दिए । इसके बाद बिलासपुर ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 47 रन बना लिए थे।
आज दूसरे दिन बिलासपुर ने आगे खेलते हुए अनुराग मिश्रा के शानदार शतकीय पारी के बदौलत 100.5 ओवर में 297 रन बनाकर आउट हो गई । अनुराग मिश्रा ने 239 गेंदों में 18 चौकों और एक छक्के की मदद से 134 रन बनाएं। बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम सिंह ठाकुर ने 4 विकेट प्राप्त किए। बिलासपुर ने बिलासपुर ब्लू से पहली पारी में 78 रनो की बढ़त बना ली। इसके बाद बिलासपुर ब्लू ने दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 3 ओवर में बिना विकेट खोए 6 रन बना लिए है। 29 फरवरी को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा।
मैच के निर्णायक नितिन कथवार और जिगर बावरिया स्कोरर महेंद्र साहू ऑब्जर्वर अजय तिवारी है बिलासपुर के कोच देवेन्द्र सिंह औऱ ओपी यादव , बिलासपुर ब्लू के कोच अभिषेक सिंह और अभुदयकांत्त सिंह है।
कल दिनांक यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया
Published on:
28 Feb 2024 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
