
पीएटी, पीवीपीटी-पीईटी प्रवेश परीक्षा के नतीजे कल
Chhattisgarh Vyapam : रायपुर। इंजीनियरिंग, वेटरनरी और एग्रीकल्चर कॉलेज में प्रवेश लेने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। पीवीपीटी, पीएटी और पीईटी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम व्यापमं गुरुवार को जारी कर सकता है। नतीजों के बाद चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी) छात्रों की ऑनलाइन काउंसलिंग करेगी फिर प्रवेश प्रक्रिया शुरु होगी। तकनीकी शिक्षा विभाग (CG Vyapam Hindi News) कॉलेजों की सीटों में प्रवेश देने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया अगस्त के दूसरे हफ्ते की जाएगी।
PAT / PVPT EXAM RESULT: तकनीकी शिक्षा के अधिकारियों ने डीवीएस (डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन सेंटर) को बंद कर दिया है। चिप्स की ऑनलाइन काउंसलिंग में छात्र रैंक के आधार पर मनपसंद कॉलेज का चयन कर सकेंगे। गौरतलब है कि पीएटी और पीवीपीटी की परीक्षा में प्रदेश (cg vyapam News) भर से 44 हजार 218 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें 26 हजार 674 छात्र शामिल हुए थे। इसका परीक्षा परिणाम आप cg vyapam की वेबसाइट में चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: न ओटीपी न लिंक आया, फिर भी खाते से 2 लाख पार
Published on:
02 Aug 2023 01:13 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
