scriptCM Baghel Said- Interview numbers will be less in upcoming PSC exam | CGPSC की आगामी परीक्षाओं के लिए CM की बड़ी घोषणा, कहा- अब एग्जाम में इंटरव्यू के नंबर होंगे कम, कृषि विभाग में जल्द निकाली जाएंगी वेकेंसी | Patrika News

CGPSC की आगामी परीक्षाओं के लिए CM की बड़ी घोषणा, कहा- अब एग्जाम में इंटरव्यू के नंबर होंगे कम, कृषि विभाग में जल्द निकाली जाएंगी वेकेंसी

locationबिलासपुरPublished: Aug 02, 2023 12:22:26 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Bhupesh Baghel met the youth in Bilaspur: सीएम से कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज का एक मानक होता है, लेकिन यहां देखा जा रहा है कि विभिन्न किताबों व अलग-अलग राज्यों में जनरल नॉलेज के उत्तर अलग-अलग होते हैं।

Interview numbers will be less in the upcoming PSC exams
सीएम का युवाओं से सीधा संवाद
Bhupesh Baghel met the youth in Bilaspur: बिलासपुर। बहतराई स्टेडियम में आयोजित संभाग स्तरीय युवा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं की मांग पर कहा कि पीएससी की आगामी परीक्षाओं में साक्षात्कार के नंबर कम होंगे, यही नहीं वर्गवार (Bhupesh Baghel met the youth) कटऑफ सूची भी लिखित परिणाम के साथ जारी होगी। सीएम ने पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बिलासपुर में रहने की सुविधा के मद्देनजर अगले सत्र से अलग से छात्रावास खोलने का भी आश्वासन दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.