
शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 16 अप्रैल से,परीक्षा की तारीख तय
रायपुर।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग में रिक्त 1480 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू की जाएंगी। इसमें व्याख्याता- रसायन, वाणिज्य, गणित, भौतिकी एवं जीव विज्ञान (ई व टी संवर्ग) व व्याख्याता - अंग्रेजी (ई व टी संवर्ग) के लिए आवेदन 12 मई तक स्वीकार किए जाएंगे और इसकी परीक्षा 14 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। वहीं, सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला ई व टी संवर्ग) के लिए आवेदन 26 अप्रैल से 26 मई तक स्वीकार किए जाएंगे, जिसकी परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसी तरह सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (कला/विज्ञान समूह) व अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों के आवेदन 7 मई से 9 जून तक स्वीकार किए जाएंगे, जिसकी परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। साथ ही विज्ञान विषय के लिए सहायक शिक्षक व शिक्षक (ई व टी संवर्ग) के आवेदन 14 मई से 16 जून तक स्वीकार किए जाएंगे, जिसकी परीक्षा 25 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
यह भी जाने
- शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)- 12 वीं पास + D.ed/D.El.Ed या स्नातक डिग्री + B.ed/B.El.Ed अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है ऑफिशल जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें .
- सैलरी (Salary)- CG Vyapam Shikshak Recruitment 2019 के नोटिफिकेशन के अनुसार CG Shikshak Bharti 2019 में चयनित आवेदकों को 5200-20200/- प्रतिमाह मिलेगी |
- आयु सीमा (Age Limits) – इसके लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 40 वर्ष तक होना चाहिए।
- परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee) – CG शिक्षक के पद के लिए सामान्य वर्ग (General/OBC) हेतु 400/- एवं आरक्षित (SC/ST/PH) वर्ग हेतु 200/- रूपये रहेगी |
- चयन प्रक्रिया (Selection Process)- इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा।
- नौकरी करने का स्थान (Job Location)– छत्तीसगढ़ (CG Govt Jobs)
- आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि (Application Start Date) – 16 अप्रैल 2019
- आवेदन करने की अंतिम तिथि (Application End Date) – 14 मई 2019
रिक्त पदों का नाम रिक्त पदों की संख्या
- व्याख्यता (ई एवं टी सवर्ग ) 3177 पद
- CG शिक्षक (ई एवं टी सवर्ग ) 4696 पद
- शिक्षक अंग्रेजी ((ई सवर्ग )) 456 पद
- व्यायाम शिक्षक (ई एवं टी सवर्ग ) 745 पद
- सहायक शिक्षक (ई एवं टी सवर्ग ) 4000 पद
- सहायक शिक्षक विज्ञानं प्रयोगशाला (ई एवं टी सवर्ग )1200 पद
- सहायक शिक्षक अंग्रजी (ई सवर्ग ) 306 पद
Published on:
09 Apr 2019 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
