CG Weather Update : मानसून करेगा जबरदस्त वापसी, होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD का पूर्वानुमान
रायपुरPublished: Jul 10, 2023 06:19:46 pm
CG Weather Update: उमस से जल्द( chhattisgarh weather news) रहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग( IMD New forecast) के अनुसार मानसूनी तंत्र फिर से सक्रिय हो रहा है।


CG Weather Update : मानसून करेगा जबरदस्त वापसी, होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD का पूर्वानुमान
रायपुर. उमस से जल्द रहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी तंत्र फिर से सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण वातावरण में दबाव बन रहा है। दरअसल इस दबाव के चलते ही त्रस्त कर देने वाली उमस हो रही है। परंतु इससे जो स्ट्रांग सिस्टम बन रहा है 3 दिन में ताबड़तोड़ बारिश करा सकता है।