14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, अगले एक सप्ताह तक बारिश के आसार, जारी हुआ अलर्ट

CG Weather News : इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी का भी सामना करना होगा। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। चेतावनी जारी करते हुए कई जगहों में गरज चमक के (CG Weather Update) साथ अंधड़ चलने की संभावना जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp_weather_update_for_april_2023.png

weather update for April 2023 in MP

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम में (CG Weather News ) बड़ा बदलाव हुआ है। जिसके चलते आने वाले 7 दिनों तक लोगों को बेमौस बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। (CG Weather Update) इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी का भी सामना करना होगा। मौसम विभाग (rain in chhattisgarh) ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। चेतावनी जारी करते हुए कई जगहों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना जताई है।


छाए रहे बादल, बढ़ी उमस
शुक्रवार शाम प्रदेश के कई जगहों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजधानी रायपुर में भी देर शाम अधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। जिसके चलते तापमान में गिरावट हो गई। आज भी सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं दोपहर बाद तेज धूप के चलते गर्मी बढ़ गई।

जारी हुआ अलर्ट
लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के के अनेक स्थानों में आज भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राज्य के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। कुछ जगहों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है। वहीं छत्तीसगढ़ में अगले 1 हफ्ते तक बादल छाए रहेंगे और बेमौस बारिश होगी।

फसलों को नुकसान
बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है। इसके अलावा नदी के किनारे लगे सब्जियों को भी भारी नुकसान हुआ है। अगर बारिश नहीं थमा तो इसका असर बाजार में भी दिखेगा। एक्सपर्ट की माने तो बेमौसम बारिश के चलते सब्जियों के दामों बढ़ोतरी होना संभव है।