रायपुर

CG Weather Update: बदला मौसम का मिजाज! कई जिलों में आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, Red Alert जारी

CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 घंटों में जशपुर में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि, सतही हवा, बिजली और बारिश के साथ तेज़ आंधी आने की संभावना है।

2 min read
Mar 21, 2025

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी के बीच मौसम में हुए बदलाव ने लोगों को राहत दी है। इसी कड़ी में प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सूरजपुर में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के बीच बारिश शुरू हो गई है। काले बादल आसमान में घेर चुके हैं और लगातार बारिश की संभावना जताई जा रही है।

बात करें रायपुर की तो यहां भी मौसम ने करवट ले ली है। आसमान में काला बादल छाए हुए है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ ही देर रायपुर में बारिश होने वाली है। अचानक शुरू हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं दूसरी तरफ अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

मौसम विभाग की चेतावनी

IMD के अनुसार, आने वाले 48 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभागों के लिए विशेष रूप से येलो अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान यात्रा से बचने की सलाह दी है।

Rain Alert: जशपुर में IMD का अलर्ट जारी

वहीं अगले 3 घंटों में जशपुर में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि, सतही हवा, बिजली और बारिश के साथ तेज़ आंधी आने की संभावना है।

CG Weather Update: बारिश और ओलावृष्टि का दौर

राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का सबसे अधिक प्रभाव देखा गया है। बलरामपुर जिले के लहसुनपाट और सामरीपाट क्षेत्रों में इतनी अधिक ओलावृष्टि हुई कि सड़कें और खेत बर्फ की चादर से ढक गए। बर्फ की चादर की वजह से कश्मीर का नजारा देखने को मिला।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन क्षेत्रों का दृश्य कश्मीर जैसा प्रतीत हो रहा है। जैजैपुर में भी ओले गिरे है। इसके अलावा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, और सरगुजा जैसे जिलों में भी तेज आंधी और बारिश दर्ज की गई है।

वहीं बलरामपुर जिले में बीते दिन यानी गुरुवार शाम बारिश के दौरान गणेशमोड़ में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग इरफान खान (60) की मौत हो गई और उसका साथी हसनात खान (45) घायल हो गया।

अगले 2 दिन तक बारिश का अलर्ट

वेस्‍टर्न डिस्टर्बेंस (western disturbance) के चलते छत्‍तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां एक्टिव हो गई हैं। प्रदेश में आज और कल मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। इसके अलावा 23 मार्च को (CG Weather Update) बादल रहेंगे।

इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इसके बाद मौसम धीरे-धीरे ड्राई होने लगेगा। बता दें कि रायपुर, बिलासपुर सरगुजा संभाग समेत बस्‍तर में भी बदल रहने की संभावना है।

Updated on:
21 Mar 2025 04:03 pm
Published on:
21 Mar 2025 04:02 pm
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर