11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CGPSC Exam Date: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 26 जून से, 246 पदों पर होगी भर्ती, इन जिलों में बनाए गए सेंटर

CGPSC Exam Date: सरकारी अफसर बनने का सपना दे रहे युवाओं के लिए अब परीक्षा की घड़ी आ गई है। 26 जून से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित होगी…

CGPSC Exam date
प्रतिकात्मक फोटो ( patrika )

CGPSC Exam Date: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-24 का प्रवेश जारी कर दिया है। सीजीपीएससी लिखित परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा रायपुर के साथ सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में आयोजित होगी।

इन विषयों पर दो पाली में होगा एग्जाम

26 जून को भाषा व निबंध, 27 जून को जनरल स्टडीस- 1 व 2, 28 जून को जनरल स्टडीस 3 व 4 और 29 जून को जनरल स्टडीस- 5 का पेपर होगा। पेपर दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के माध्यम से 246 पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें: CGPSC परीक्षा.. प्रदेश के युवा अब निश्चिंत होकर कर सकते है तैयारी, CM साय ने कहा.. देखें VIDEO

परीक्षा के जरिए इन पदों पर होगी भर्ती

परीक्षा के जरिए राज्य प्रशासनिक सेवा के 7, राज्य पुलिस सेवा के 21, छत्तीसगढ राज्य वित्त सेेवा आयोग के 7, जिला आबकारी अधिकारी के 2, सहायक संचालक वित्त विभाग के 3, सहायक संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1, सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के 2 पद शामिल है।

इसके अलावा सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग के 7, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के 3, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 6, छत्तीसगढ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के 32, नायक तहसीलदार के 10, राज्य कर निरीक्षक के 37, आबकारी उप निरीक्षक के 90, उप पंजीयक के 6, सहकारी निरीक्षक/सहकारिता विस्तार अधिकारी के 5 और सहायक जेल अधीक्षक के 7 पदों पर भर्ती होगी।