24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGPSC Exam 2023: CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को, इन अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी एंट्री, पढ़ें जरूरी नियम

CGPSC PCS Prelims Exam 2023: CGPSC यानि की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा में भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 12 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा होगी। परीक्षा को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी।

2 min read
Google source verification
File Photo: CGPSC Exam 2023

File Photo: CGPSC Exam 2023

CGPSC PCS Prelims Exam 2023: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने CGPSC पीसीएस प्री परीक्षा (CGPSC PCS Prelims Exam ) 12 फरवरी को होगी। परीक्षा को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा दो पालियों में प्रातः 10 से 12 एवं अपरान्ह 3 से 5 बजे तक सम्पन्न होगी। वहीं मुख्य परीक्षा के लिए तारीख 11 से 14 मई 2023 है। CGPSC PCS Prelims Exam पेपर दो शिफ्टो में आयोजित होगा।

28 जिलों में 100 सेंटर बनाए गए
आयोग के अधिकारियों ने बताया कि 210 पदों के लिए भर्ती शामिल होने के लिए प्रदेश भर से 1 लाख 82 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया है। आयोग ने प्रदेश के 28 जिलों में 100 से ज्यादा परीक्षा सेंटर बनाए है। आयोग के अधिकारियों ने परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी है। आयोग के अधिकारियों ने प्री परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आयोग के अधिकारियों के अनुसार परीक्षार्थी अपना रोल नंबर आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in में अपने करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। पहला पेपर सुबह 10 बजे तक 12 बजे तक और दूसरा पेपर शाम 3 बजे से पांच बजे तक होगा।

एक पद के लिए 867 के बीच मुकाबला
आयोग से मिले आंकड़े के अनुसार प्री परीक्षा में पद के लिए 867 अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा है। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित सीजीपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 लाख 29 हजार आवेदन आए थे। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 53 हजार ज्यादा आवेदन आए हैं। राज्य सरकार ने इस बार फार्म भरने पर शुल्क नहीं लिया है, इस वजह से अधिक आवेदन आए हैं।

इन बातों का रखना होगा ध्यान
पहली शिफ्ट होगी सुबह दस से दोपहर बारह बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी शाम तीन बजे से पांच बजे तक की। जिसके लिए 1 घंटे पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर आना होगा। साथ ही वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, और मोर जैसे वैध मूल फोटो पहचान प्रमाण में से किसी एक को ले जाना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, स्लाइड नियम, इलेक्ट्रॉनिक वॉच आदि लाने की अनुमति नहीं होगी।