
रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के 2019 के परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 2019 (CGPSC Prelim Result 2019) का रिजल्ट सीजीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट www.psc.cg.gov.inपर जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2019 दिया है, वे अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने 2019 में परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2020 को किया था। परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। पीएससी 2019 की प्रारंभिक परीक्षा में एक लाख 9 हजार 360 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से सिर्फ 3,617 का ही चयन मुख्य परीक्षा के लिए हो सका है। मुख्य परीक्षा के लिए सभी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।सफल कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं और नीचे दिए गए लिंक से भी चेक कर सकते हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने 2019 में 242 पदों के लिए ही विज्ञापन जारी किया था। राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) के वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक फरवरी में हुई इस परीक्षा के नतीजे अप्रैल के दूसरे हफ्ते में आने थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से परिणाम समय पर जारी नहीं हो सका।
Updated on:
12 Jun 2020 08:12 pm
Published on:
12 Jun 2020 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
