
CG PSC Mains Exams: लोक सेवा आयोग मेंस 2020 परीक्षा स्थगित, जानिए कब घोषित होगी नई तारीख
रायपुर. CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने शुक्रवार 26 नवंबर को राज्य सिविल सेवा के 171 पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अभ्यर्थी 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट में अपना परीक्ष फार्म भर सकते है।
सीजीपीएससी की प्रारंभिक 13 फरवरी को आयोजित होगी। परीक्षा आयोजन में परेशानी ना हो, इसलिए 13 सेंटर बनाए जाएंगे। इस बार विज्ञापित पदों में डिप्टी कलेक्टर के लिये 15 पद ही है। सबसे अधिक पद डीएसपी व नायब तहसीलदार के है। सभी इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट cgpsc.cg.gov.in पर भर्ती को लेकर पूरी डिटेल देख सकते हैं।
इन पदों पर इतनी भर्ती
डीएसपी- 30-
नायब तहसीलदार- 30-
छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी- 10-
जिला आबकारी अधिकारी-3-
श्रम पदाधिकारी-1-
रोजगार अधिकारी- 2-
सहायक संचालक/ जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी- 3-
जिला सेनानी नगर सेना- 1- सहायक संचालक वित्त विभाग -3- सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग- 11- अधीक्षक जिला जेल-1- मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग-1- बाल विकास परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग - 8- छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा-12- सहायक अधीक्षक भू अभिलेख- 10- नायब तहसीलदार-30- आबकारी उप निरीक्षक- 5- उपपंजीयक-1- सहायक निरीक्षक/सहकारिता विकास अधिकारी- 6- बैकलॉग- 1- सहायक जेल अधीक्षक-17
Published on:
26 Nov 2021 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
