scriptPRSU की वार्षिक परीक्षा की तारीखों में बदलाव, जारी हुई नई समय सारिणी, देखें फटाफट | Change in PRSU Annual Exam Dates, New timetable released | Patrika News
रायपुर

PRSU की वार्षिक परीक्षा की तारीखों में बदलाव, जारी हुई नई समय सारिणी, देखें फटाफट

PRSU Exam date: अब छात्रों की परीक्षाएं नवीन तिथियों में ही आयोजित की जाएंगी। बता दें कि 5 मार्च से प्रारंभ हो चुकी हैं। वहीं बचे हुए परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव हुआ है। यह परिवर्तन लोकसभा चुनाव के कारण किया गया है..

रायपुरMar 28, 2024 / 12:54 pm

चंदू निर्मलकर

prsu_exam_new_date_.jpg
PRSU Exam date: पं. रविशंकर शुक्ल विवि की वार्षिक परीक्षा की तारीखों में बदलाव हो गया है। लोकसभा चुनाव के कारण रविवि प्रबंधन ने तारीखों में बदलाव कर नई समय सारिणी जारी किया है। अब छात्रों की परीक्षाएं नवीन तिथियों में ही आयोजित की जाएंगी। बता दें कि 5 मार्च से प्रारंभ हो चुकी हैं। वहीं बचे हुए परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव हुआ है। यह परिवर्तन लोकसभा चुनाव के कारण किया गया है।
चुनाव के कारण रविवि को थोक में परीक्षाओं की तारीखें बदलनी पड़ी है। जिन कक्षाओं की समय सारिणी बदली गई है, उनमें बीसीए, एमए इंग्लिश, एमए अर्थशास्त्र, एमए राजनीति विज्ञान, बीकॉम, बीएससी जैसे अधिक छात्र संख्या वाले विषय भी शामिल हैं। सभी परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाई गई हैं, अर्थात पर्चे पूर्व निर्धारित तिथि के बाद होंगे ना की पहले। छात्रों की तैयारी प्रभावित ना हो, इसलिए परीक्षाएं पहले लेने के स्थान पर अतिरिक्त समय दिया गया है। कई विषयों की परीक्षाएं 20 दिन तक आगे खिसक गई है।
रविवि ने खिलाड़ी छात्रों के लिए समय सारिणी जारी की गई। खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के कारण ये छात्र रविवि द्वारा दिसंबर-जनवरी में आयोजित सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके थे। ऐसे में इन छात्रों को मौका देते हुए इनके लिए पुनः परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। रविवि ने इन छात्रों के नाम और परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। 18 छात्रों के लिए रविवि विशेष सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। इनमें रविवि अध्ययनशाला से लेकर छग कॉलेज, राधाबाई कन्या महाविद्यालय, बागबाहरा तथा बिलाईगढ़ तक के कॉलेज शामिल हैं। छात्र समय सारिणी रविवि की आधिकारिक वेबसाइट https://www.prsu.ac.in/ पर जाकर देख सकते हैं।
वार्षिक परीक्षाओं के बीच रविवि ने सेमेस्टर आवेदन भी प्रारंभ कर दिए हैं। रविवि ने आवेदन के लिए पोर्टल 27 मार्च से खोल दिया है। रविवि द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, छात्र 10 अप्रैल तक सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 11 से 16 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे। परीक्षाएं मई माह में प्रारंभ होने की संभावना है। समय सारिणी अगले महीने जारी की जाएगी।

Home / Raipur / PRSU की वार्षिक परीक्षा की तारीखों में बदलाव, जारी हुई नई समय सारिणी, देखें फटाफट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो