
रायपुर। राजधानी रायपुर में गुरुवार को सुबह से शाम तक अलग अलग हिस्से में कुछ समय के लिए गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश देखने को मिली जिससे कुछ समय के लिए लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। यदि आज के मौसम की बात करें तो आज हल्के बादल के साथ हलकी धुप निकली हुई है मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभवाना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रह सकता है।
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया "एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा तटीय आंध्र प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका तटीय आंध्र प्रदेश से उत्तराखंड तक विदर्भ होते हुए 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है ।"
इन स्थानों पर औसत से कम बारिश
बेमेतरा जिले में 30% कम बारिश दर्ज की गई। जशपुर जिले में 30% कम बारिश दर्ज की गई. कोरिया जिले में 26% कम बारिश दर्ज की गई। सरगुजा जिले में 48% कम बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में दर्ज की गई सामान्य बारिश
बलरामपुर, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर, कांकेर, राजनांदगांव, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर, सरगुजा जिले में सामान्य बारिश दर्ज की गई।
Published on:
07 Oct 2022 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
