Chhattisgarh Achievement : रायपुर. पत्रिका अचीवमेंट स्पेशल सीरीज है। जिसमें हम बताएंगे छत्तीसगढ़ की उन हस्तियों के बारे में जिन्होंने बेहद कम संसाधनों में रह कर जीवन में सफलता हासिल की। जिन्होंने जीवन में आई मुश्किलों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे छत्तीसगढ़ी लोक गायिका( CG Singer) शिवानी जंघेल के बारे में।
Chhattisgarh Achievement :राजनांदगांव की रहने वाली पेशे से शिक्षिका और लोकगायिका( Chhattisgarhi folk Singer) शिवानी जंघेल एक और जहां बच्चों को शिक्षा के जरिए साक्षर कर रही हैं तो वहीं दूसरी और अपने पिता की सांस्कृतिक( Chhattisgarhi culture and tradition ) धरोहर उनके लिखे गीतों को अपनी आवाज देकर लोगों तक पहुंचा रही हैं।
Chhattisgarh Achievement : अब तक 100 से ज्यादा लोकगीत( Chhattisgarhi folk singer ) गाने वाली शिवानी पिता जयवन जंघेल को अपना आदर्श मानती हैं। शिवानी कहती हैं कि बचपन से ही पिता द्वारा लिखे गीतों को गाकर सुर ताल को समझी हूं। सबसे पहले अनुराग धारा संस्था में काम करने का मौका मिला। इसके बाद चंदैनी गोंदा, रंग सरोवर यहां से पहचान मिलना शुरू हुई।कंपोज करना भी सीख रही हूं
संगीत सुकून देता है, शिक्षा देना मेरी जिम्मेदारी
अंग्रेजी में एमए और बीएड की पढ़ाई पढ़ाई करने के बाद शिवानी ने शिक्षा को चुना। वर्तमान में वो डोंगरगांव के सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही लोकगीत व संगीत को भी साथ लेकर चल रही हैं। वो कहती हैं, संगीत मुझे सुकून देता है। मैं इससे कभी भी जुदा नहीं हो सकती।
फिल्मों में भी कई गीत गाए
शिवानी ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों ( Chhattisgarhi celebrity) में कई गाने गाए है। उनका पहला फिल्मी( CG film song) होली गीत था। निर्माता संतोष जैन की फिल्म जय बम्लेश्वरी मईया में इसे फिल्माया गया। खुमानलाल साव के म्यूजिक डायरेक्शन में यह गाना तैयार हुआ था। इसके बाद डायरेक्टर( CG Film director) संजय बत्रा ने उन्हें मौका दिया। फिल्म कारी में तोला भरोसा मन कहिथे कलेचुप... गाना को लोगों ने पसंद किया। इसके बाद कई एल्बम और फिल्मों में गाने का मौका मिला। कनिहा म करधन अउ पांव में साटी तोर... को काफी पसंद किया गया।
शिवानी कहती हैं कि लोग आज भी पापा के लिखे हुए लोकगीत पसंद करते हैं। इनमें चाहे कनिहा म करधन... सॉन्ग हो या अन्य। लोकगीतों को लोग नए अंदाज में भी सुनना चाहते हैं। शिवानी अब गायिकी के साथ गाना कंपोज करना और और लिखना सीख रही हैं। इनमें कई गाना उनके पापा के है। हाल ही में रिलीज हुआ सपना... सॉन्ग को खुद ही कंपोज कर लिखा है। जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया।सोच यह: किसी भी काम के लिए की गई मेहनत कभी भी खाली नहीं जाती, बल्कि कई नई चीजें सीखा देती हैं।
Updated on:
15 Jun 2023 04:07 pm
Published on:
15 Jun 2023 02:18 pm