
10वीं-12वीं स्टूडेंट्स को पास होने के लिए मिलेंगे 9 मौके, बोर्ड ने जारी किया ये नया गाइडलाइन
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Government) ने बोर्ड परीक्षा (Chhattisgarh Board Exam 2021) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने छात्रों को राहत देते हुए 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th CG Board Exam) को स्थगित कर दिया है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की दिनांक 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
बता दें छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। लेकिन प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्टूडेंट्स और पैरेंट्स चिंतित थे। प्रदेश के कई पैरेंट्स एसोसिएशन समेत कई शिक्षक संघों ने सीएम भूपेश बघेल से बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे।
Published on:
09 Apr 2021 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
