
Chhattisgarh: यहां खुला सेंट्रल भारत का सबसे पहला सिखों की जीवनी पर आधारित म्यूजियम
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर शहर में सिक्ख संग्रहालय (Sikh Museum) खोला गया है। माना जा रहा है कि यह मध्य भारत (Central India) का पहला सिक्ख संग्रहालय है। इस संग्रहालय का मुख्य उद्देश्य युवाओं और बच्चों को और देश के लोगों को सिख (Sikh Culture) परंपरा और के बारे में शिक्षित करना है।
रायपुर में श्री गुरू तेग बहादुर सिख संग्रहालय का उद्घाटन 7 जून को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया। जिसे सिखों के पांचवे गुरू, सिख गुरू अर्जुन देव के शहीदी दिवस के रुप में मनाया जाता है। गुरुनानक नगर में निर्मित यह सिख संग्रहालय 5000 वर्गफुट में फैला है। यह संग्रहालय के साथ ही एक पुस्तकालय, एक थिएटर और प्रदर्शनी भी मौजूद है।
इस संग्रहालय में 10 सिख गुरुओं (Sikh beliefs) और अन्य व्यक्तियों पर प्रकाश डाला गया है जो धर्म को फलने-फूलने में मदद करते हैं।
इस संग्रहालय में उन सभी सिख वीरों और सिख गुरुओं का इतिहास है जिन्होने देश की रक्षा के लिए अपने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इसके अलावा यहां पर हाथों से निर्मित सिखों के गुरूओं की जीवनी की चित्र हाथों से बनाए गए हैं। इन चित्रों पर गुरूओं की पूरी जीवनी को अंकित किया गया है।
श्री गुरु तेग बहादुर सिंह संग्रहालय के प्रबंधक संदीप सिंह ने बताया कि इस संग्रहालय का उद्देश्य इस पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को सिख (Sikhs) धर्म के इतिहास (History) से जोडऩा है। आज के बच्चों को सिख धर्म उससे जुड़े इतिहास और उनके गुरुओं के बारे में जानना जरूरी है। यह संग्रहालय इन्ही बातों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
जरूर पढ़ें छत्तीसगढ़ की Mysterious News
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Akanksha Agrawal की सारी खबरें
Published on:
19 Jun 2019 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
