9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

छत्तीसगढ़ बना नंबर-1: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रथम पुरस्कार

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के द्वारा महिलाओं को इलाज देने में छत्तीसगढ़ ने सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए दो श्रेणियों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार हासिल किया है.

less than 1 minute read
Google source verification
1341052-cg-latest.jpg

छत्तीसगढ़ ने पूरे देश भर में अपना लोहा मनवाया. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में छत्तीसगढ़ ने सबसे अधिक शासकीय अस्पतालों को पंजीकृत करने वाला अवव्वल राज्य बना है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के द्वारा महिलाओं को इलाज देने में छत्तीसगढ़ ने सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए दो श्रेणियों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार हासिल किया है.

58 % महिलाओं का हुआ इलाज
छत्तीसगढ़ ने आयुष्मान भारत योजना के प्रत्येक कार्य क्षेत्र में अव्वल आकर पूरे देशभर में अपना परचम लहरा रहा है. दिल्ली में इस योजना के पूरे एक साथ होने पर दो दिन का कार्यक्रम का ओजन किया गया. इस दौरान सभी राज्य से इस कार्यक्रम में शामिल हुए. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से उपचारित कुल हितग्राहियों में से 58 फीसदी महिलाओं को उपचार दिलाया है. छत्तीसगढ़ की इस उपलब्धि को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया.

शासकीय अस्पतालों का किया गया 9 हजार से ज्यादा पंजीयन
छत्तीसगढ़ इस योजना के तहत महिलाओं को उपचार देने वाला देश का इकलौता राज्य है. इसके साथ ही आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन में छत्तीसगढ़ ने नौ हजार से ज्यादा शासकीय अस्पतालों का पंजीयन कर लिया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के हाथों मिला पुरस्कार छत्तीसगढ़ की ओर से सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आर. प्रसन्ना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह संचालक स्वास्थ्य सेवायें भीम सिंह, उपसंचालक राज्य नोडल एजेंसी डॉ. श्रीकांत राजिमवाले ने यह पुरस्कार केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया के हाथों ग्रहण किया.


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग