
सूरत में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए धूप में लंबी कतार
रायपुर.छत्तीसगढ़ सरकार 90 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीदी करने जा रही है। CGMSC ने टेंडर प्रक्रिया करते हुए इस खरीदी के लिए निर्माता कंपनी को ऑर्डर जारी कर दिए। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (CG Health Minister TS Singhdeo) ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि 90,000 इंजेक्शन का ऑर्डर दे दिया है। जिसमें से 2000 इंजेक्शन 2 दिनों के भीतर और अगले 28,000 इंजेक्शन एक हफ्ते के भीतर प्रदेश को मिलेंगे। इसके बाद हर हफ्ते 30000 इंजेक्शन राज्य को कंपनी सप्लाई करेगी। एक इंजेक्शन की कीमत 1568 रुपए है, कुल 14,11,20,000 रुपए की खरीदी हो रही है।
गौरतलब है कि गंभीर मरीजों के लिए यह इजेक्शन संजीवनी माना जा रहा है। हर दिन राज्य को 25,000 इंजेक्शन की आवश्यकता है जबकि सप्लाई एक दिन में अधिकतम 8800 हुई है। शुक्रवार को सिर्फ 3850 इंजेक्शन मिले।
लूटखसोट करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
टीएस सिंहदेव का कहना है कि कालाबाजारी होने की सूचनाएं भी आ रही हैं, जो नैतिक पतन का परिचायक है, जो ऐसे वक्त में भी पैसों की लूटखसोट में लगे हुए हैं। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
Published on:
17 Apr 2021 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
