6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी-अभी: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, तेज हवाओं के साथ झंझावत का अनुमान

राजधानी में फिर से एक बार भारी बारिश की चेतावानी मौसम विभाग ने जारी की है

2 min read
Google source verification
cg news

रायपुर. रविवार को राजधानी में फिर से एक बार भारी बारिश की चेतावानी मौसम विभाग ने जारी की है। इसके अलावा बस्तर संभाग में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।

Read More : सामने आया मौत का वीडियो, देखिए कैसे दुकान में घुसकर व्यापारी को बेरहमी से पीटा, बाद में हो गई मौत

लालपुर स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार डॉयरेक्टर प्रकाश खरे ने बताया कि उपरी हवा का एक चक्रवात दक्षिण उड़ीसा एवं उसके आपसपास बंगाल की खाड़ी में बना है। इसकी समुद्र सतह से ऊचंाई 5.8 किलोमीटर तक है। इसके अलावा ऊपरी हवाओं में एक चक्रवात पश्चिम बंगाल एवं उसके आसपास झारखंड एवं बिहार में बना हुआ है। इसकी ऊचंाई समुद्र सतह से ३.१ किलोमीटर है। इसके असर से राजधानी सहित बस्तर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवाओं के साथ झोंका या तडि़त झंझावत होने की संभावना है।

कलेक्टर से नाराज 80 साल की महिला ने 3 दिन तक बैठी रही अनशन पर, अफसरों ने कहा- अम्मा तुरंत होगा काम

कहां कितनी बारिश
शनिवार को बलमराम पुर में 4 सेमी, भोपालपट्ट राजपुर में 3 से 3 सेमी, नारायणपुर, बीजापुर, भानूप्रतापपुर , कांकेर, कोंडागांव, कोरबा और धमतरी में २-२ सेमी बारिश दर्ज की गई।

अधिकतम तापमान में गिरावट
चक्रवात के असर से राजधानी में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहें। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी हुई। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से १ डिग्री कम रहा। शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान ३२.३ डिग्री से न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री रहा।

रविवार को दिनभर छाया रहा बादल
चक्रवात के असर से रविवार को दिनभर बादल छाया रहा। वहीं, शाम होते-होते कुछ जगहों में छिटपुट बारिश होती रही। मौसम विभाग ने दे रात या सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना जताई है। इधर दिनभर बादल छाया रहने से तापमान में 4 से 5 डिग्री तक कम रही। इससे लोगों को गर्मी का एहसास नहीं हुआ। वहीं, त्योहार का दिन होने की वजह से लोगों ने खुलकर खुशमुना मौसम का मजा लिया।