scriptछत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या रह गई तिहाई पर मौतें बढ़ा रही चिंता | Chhattisgarh reduced the number of infected but deaths are increasing | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या रह गई तिहाई पर मौतें बढ़ा रही चिंता

Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रोजाना मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 1 मई की तुलना में एक तिहाई रह गई है। 1 मई को 15,902 मरीज मिले थे, तो 19 मई को 5,680 मरीज रिपोर्ट हुए।

रायपुरMay 20, 2021 / 12:45 pm

Ashish Gupta

coronavirus in uttarakhand

coronavirus in uttarakhand

रायपुर. छत्तीसगढ़ में रोजाना मिलने वाले संक्रमित मरीजों (Corona in Chhattisgarh) की संख्या 1 मई की तुलना में एक तिहाई रह गई है। 1 मई को 15,902 मरीज मिले थे, तो 19 मई को 5,680 मरीज रिपोर्ट हुए। मगर, मौतों के आंकड़े इस रफ्तार से कम नहीं हो रहे। 1 मई को 229 मौतें हुई थी, 19 मई को 144 मौतें। यही सबसे बड़ी परेशानी का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: राहत की खबर: छत्तीसगढ़ में संक्रमण अब 10 प्रतिशत से कम, एक्टिव मरीज भी घटकर 90 हजार

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी मरीज समय पर जांच नहीं करवा रहे और अंतिम वक्त पर अस्पताल आ रहे हैं। इनमें 50 से अधिक आयुवर्ग की संख्या अधिक है। उधर, रायपुर और दुर्ग संभाग में भले ही कोरोना नियंत्रण में हो मगर बिलासपुर संभाग में स्थिति विपरीत है। बिलासपुर संभाग के जिले कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा में 350 से 450 के बीच मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। सरगुजा संभाग के जिले कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर में भी अधिक मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। हालांकि इन जिलों में मौतों का आंकड़ा कम है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना पीक गुजरा, ये 3 संकेत जो बताते हैं कि अब बेहतर हो रहे हैं हालात

हर दिन 1 प्रतिशत घट रही संक्रमण दर, अब 8 प्रतिशत
मई की शुरुआत से ही संक्रमण दर में गिरावट जारी है। सोमवार को 10, मंगलवार को 9 और बुधवार को संक्रमण दर 8 प्रतिशत रह गई। अगर, यह 5 प्रतिशत से कम होती है तो बड़ी राहत होगी।

राहत, 7 जिलों में कोई मौत नहीं
बलरामपुर, जशपुर, कोंडगांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर ऐसे जिले हैं, जहां एक भी मौत रिपोर्ट नहीं हुई, जो राहत की खबर है। कांकेर, बस्तर और गरियाबंद में 1-1 जानें गईं। सर्वाधिक 17 मौतें रायगढ़ में हुईं।

यह भी पढ़ें: अगर शरीर में दिखाई दें ये लक्षण तो समझ जाएं आपको है ब्लैक फंगस, तुरंत ले डॉक्टर से सलाह

प्रदेश की स्थिति
कुल संक्रमित- 931211
एक्टिव- 85868
डिस्चार्ज- 833161
मौतें- 12182
टेस्ट- 69,404

Hindi News/ Raipur / छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या रह गई तिहाई पर मौतें बढ़ा रही चिंता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो