13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशांत बने बिलासपुर के नए एसपी, दीपक झा को मिली बस्तर की जिम्मेदारी

* 10 आईपीएस का स्थानान्तरण, सुकमा, बीजापुर और सरगुजा के एसपी बदले

less than 1 minute read
Google source verification
ips

प्रशांत बने बिलासपुर के नए एसपी, दीपक झा को मिली बस्तर की जिम्मेदारी

रायपुर। प्रदेश के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों का स्थानान्तरण कर दिया है। जहां पांच जिलों को नए एसपी मिले हैं, वही बीजापुर और सुकमा के पुलिस अधीक्षकों की तैनाती पुलिस वाहिनी में कर दी गई है।

चुनावों के बाद यह प्रशासनिक सर्जरी अवश्यम्भावी मानी जा रही थी। जारी तबादला सूची के अनुसार बस्तर में दीपक कुमार झा, बिलासपुर में प्रशांत कुमार अग्रवाल, सरगुजा में आशुतोष कुमार सिंह, सुकमा में शलभ कुमार सिन्हा और बीजापुर में दिव्यांग कुमार पटेल की तैनाती की गई है।

बिलासपुर के चर्चित एसपी अभिषेक मीना को सीटीजेडब्ल्यू कॉलेज कांकेर में कमांडेंट बना दिया गया है। वहीं बस्तर के मौजूदा एसपी दाउलरी श्रवण रायपुर के नए एआईजी होंगे। गौरतलब है कि बिलासपुर के नए एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल अब तक रायपुर में एआईजी थे। बीजापुर एसपी गोवर्धन राम ठाकुर प्रथम वाहिनी भिलाई में और सुकमा एसपी डी.एस. मरावी 21वीं वाहिनी करकाभाट में सेनानी बनाए गए हैं।