
ऑल इंडिया जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का कमाल, हिमाचल प्रदेश को 19-0 से रौंदा
रायपुर.ऑल इंडिया जूनियर बालिका चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत से शुरुआत की है। बालिका टीम ने अपने पहले मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को 19-0 से करारी शिकस्त दी। भुवनेश्वर (ओडिशा) में खेले गए इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ टीम ने शुरुआत से ही हिमाचल प्रदेश पर दबदबा बनाए रखा, जिसके कारण हिमाचल प्रदेश पर बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही।
अब छत्तीसगढ़ अपने दूसरे मैच में 22 सितंबर को तमिलनाडु से भिड़ेगी। छत्तीसगढ़ महिला टीम के शानदार जीत पर एनटीपीसी प्रबंधक व प्रदेश़ फुटबॉल संघ ने बधाई दी है।बिंदु ने सर्वाधिक 5 गोल किए: हिमाचल प्रदेश के खिलाफ छत्तीसगढ़ की भावना ने मैच के 13वें, 15वें और 22वें मिनट में गोलकर शुरुआती बढ़त दिलाई।
फिर बिंदू तेलम ने सर्वाधिक पांच गोल 28वें, 34वें, 42वें 43वें और 74वें मिनट में किए। दीमिनी सिन्हा ने 20वें, 80वें और 87वें मिनट में गोल किए। भूमिका ने 62वें, 66वें, 90वें मिनट में गोल दागे। आस्था साक्षी ने दो गोल 71वें, 89वें मिनट में किए। पायल, शालिनी व श्रद्धा गुप्ता ने एक-एक गोल किए।
Published on:
21 Sept 2023 03:22 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
