scriptChhattisgarh Traffic police, Minister Tramdhvaj sahu, new rules, govt | चालान कटने पर नहीं देना होगा एक भी रुपए, सरकार के इस फैसले को पढ़कर झूम उठेंगे आप | Patrika News

चालान कटने पर नहीं देना होगा एक भी रुपए, सरकार के इस फैसले को पढ़कर झूम उठेंगे आप

locationरायपुरPublished: Jul 30, 2019 07:02:55 pm

Chhattisgarh Traffic police: सरकार (Chhattisgarh govt) के इस नए फैसले के बाद अब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करते पकड़ाए जाने पर सिर्फ चालान (Traffic rules) काटे जाएंगे।

Chhattisgarh traffic police
रायपुर. छत्तीसगढ़ के करोड़ों दोपहिया, कार और मालवाहक वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने वाली (Chhattisgarh traffic police) है। सरकार (Chhattisgarh govt) के इस नए फैसले के बाद अब ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) का उल्लंघन करते पकड़ाए जाने पर सिर्फ चालान काटे जाएगे (Minister Tramdhvaj sahu)। इसके एवज में मौके पर किसी प्रकार की नगद रुपए देने नहीं पड़ेंगे। शहर के चुनिंदा जगहों में ही ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी स्तर के अधिकारी (Chhattisgarh police) ही वाहनों की जांच करेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.