रायपुर. मुख्यमंत्री निवास में तीजा पोरा तिहार धूमधाम से मनाया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निमंत्रण पर पारंपरिक वेशभूषा में हजारों की संख्या में महिलाएं तीजा-पोरा मनाने 14 सितंबर को सीएम हाउस पहुंचीं। पारंपरिक छत्तीसगढिय़ा अंदाज में सजाए गए सीएम हाउस में तीजा-पोरा तिहार पर महिलाओं-बहनों के लिए मायके की तरह करु भात खिलाने से लेकर साज-शृंगार और विदाई तक सारी रस्में निभाई गईं। मुख्यमंत्री सहित वहां मौजूद महिलाओं ने पूजा-अर्चना की।