30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh : इस IAS अधिकारी से लाखों रुपए वसूलने की अनुशंसा, RTI से हुए कई खुलासे

* Chhattisgarh में पहली बार किसी आईएएस से हुए वसूली की अनुशंसा * CHIPS CEO IAS Alex Paul Menon से हो सकती है लाखों की वसूली

2 min read
Google source verification
alex menon

प्रदेश के इस IAS अधिकारी से वसूले जाएंगे लाखों रुपए, चोरी छिपे करता था ये काम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अफसरों के बेलगाम खर्चों और यात्राओं के नाम पर लाखों रुपए के फर्जी बिल पेश करने पर अब बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। पूर्ववर्ती भाजपा शासन (BJP) के दौरान छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी(CHIPS) के तत्कालीन सीईओ (CEO) आईएएस एलेक्स पॉल मेनन (IAS Alex Paul Menon) के टूर बिल में लाखों स्र्पये की गड़बड़ी (Scam) की एक शिकायत मुख्य सचिव से की गई थी।


काम की खबर : Indigo ने शुरू की प्रयागराज के लिए नई फ्लाइट, प्रथम यात्री को उपहार देकर किया स्वागत

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Department of information and technology) के आला अधिकारियों ने बताया कि जांच समिति ने मेनन से तीन लाख स्र्पए की वसूली की अनुशंसा की है। समिति ने अपनी रिपोर्ट (Report) विभाग के प्रमुख सचिव को सौंप दी है। प्रदेश (Chhattisgarh) में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी आइएएस अधिकारी के अधिक टूर बिल (Tour bills) पेश करने के मामले में वसूली की कार्रवाई होगी।

एलेक्स पर आरोप था कि यात्राओं के दौरान एक दिन में 60 हजार खर्च कर दिए, जबकि खर्च की पात्रता केवल छह हजार रुपये है। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन और अन्य खर्च मिलाकर एक दिन में एक लाख रुपये फूंक डाले। इसको लेकर आरटीआई (RTI) कार्यकर्ता उचित शर्मा ने 1100 पन्नों की शिकायत मुख्य सचिव से की थी।

इसे पढ़ना न भूले: जानिए , बीजापुर के ग्रामीणों को CRPF ने क्यों दिखाई बाहुबली फिल्म

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि 14-15 फरवरी 2016 को मुंबई में मेक इन इंडिया इवेंट आयोजित हुआ। इसमें (Chhattisgarh Infotech Promotion Society ) चिप्स (CHIPS) ने आइस क्यूब्स सर्विस नामक ट्रैवेल एजेंसी से अधिकारियों के ठहरने, ट्रांसपोर्ट, एयर टिकट की व्यवस्था कराई गई थी। उसका एक लाख 43 हजार 852 रुपए का बिल आइस क्यूब्स ने दिया।

इसमें 43 हजार 385 रुपये का टीडीएस (TDS) काटकर भुगतान किया गया। इसमें दो बार टीडीएस का भुगतान होने से विभाग को चपत लगी। एलेक्स की यात्राओं की यह सिर्फ एक बानगी थी। सूचना के अधिकार में उनकी सभी यात्राओं के बिल निकाले गए और लाखों स्र्पये के मनमाने खर्च का खुलासा किया गया था।

एलेक्स (IAS Alex Paul Menon) ने यात्रा कहीं की भी की हो, उनकी यात्रा का बिल रायपुर की आइस क्यूब्स सर्विसेज नामक ट्रैवेल एजेंसी (Travel Agency ) ने ही लगाया। ऐसे में सबसे अहम सवाल तो यही उठता है कि जब यात्राएं मुंबई, तमिलनाडु जैसी शहरों में की गई तो बिल फिर रायपुर की एजेंसी ने क्यों लगाया? इसकी जांच में ही पूरे मामले का खुलासा हुआ और जुर्माना की अनुशंसा की गई।

मुख्यमंत्री (CM bhupesh baghel) के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने जांच रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की है। द्विवेदी ने कहा कि एलेक्स (IAS Alex Paul Menon) के मामले की जांच रिपोर्ट मिल गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर एलेक्स से जवाब मांगा गया था। एलेक्स ने अपना जवाब भी भेज दिया है। उनके जवाब का परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर .. खबरों पर बने रहने के लिए Download करें Hindi news App .