31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM बघेल ने 7 करोड़ 5 लाख रुपए गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को किए ट्रांसफर, प्रदेश के 25 जिलों में प्रारंभ होंगी गोबर पेंट बनाने की 37 यूनिटें

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों का आज फिर राशि मिली। सीएम (CM Bhupesh Baghel ) ने अपने आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के हितग्राहियों को ७ करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
CM  बघेल ने 7 करोड़ ०5 लाख रुपए गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को किए ट्रांसफर,  प्रदेश के 25 जिलों में प्रारंभ होंगी गोबर पेंट बनाने की 37 यूनिटें

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आनलाइन गोधन न्याय योजना की राशि ट्रांसफर की।

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 7 करोड़ 05 लाख रूपए का भुगतान किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : कलेक्टर से लगाई गुहार, किया सवाल - प्रगतिशील किसानों के पुरस्कार की राशि को जमीन खा गई या फिर आसमान !


प्रदेश के 25 जिलों में प्रारंभ होंगी गोबर पेंट बनाने की 37 यूनिटें
वर्तमान में रायपुर और दुर्ग जिले में 2-2 और कांकेर में 01 प्राकृतिक पेंट बनाने की यूनिट में उत्पादन शुरू हो रहा है। 8997 लीटर उत्पादित प्रकृतिक पेंट में से 3307 लीटर की बिक्री से 7 लाख 2 हजार 30 रुपए की आमदनी हुई है। 96 गौठनों में अब तक 4 रुपए लीटर में 1 लाख 15 हजार 423 लीटर गौमूत्र खरीदा जा चुका है। गौमूत्र से बनाए गये कीटनाशक ब्रम्हास्त्र और वृद्धिवर्धक जीवामृत की बिक्री से महिला स्व सहायता समूहों को हुई 22.43 लाख रूपए की आय हुई है। इसी प्रकार 4564 स्वावलंबी गौठानों ने अपने संसाधनों से 2.83 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। स्वावलंबी गौठनों द्वारा अब तक 35.19 करोड़ रुपए के गोबर की खरीदी की गई है। मुख्यमंत्री ने 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.29 क्विंटल गोबर के एवज में उनके खाते में 4 करोड़ 59 लाख रूपए की राशि ऑन लाईन अंतरित की.

Story Loader