
CG Election 2023: सीएम का तंज, भाजपा अब तक तैयार नहीं कर सकी घोषणा पत्र
रायपुर। CG Election 2023: भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर सीएम ने तंज कसा है। विपक्ष के लोग चुनावी घोषणा पत्र की पहले तैयारी करते हैं। जब हम सरकार में आएंगे, तो ये घोषणा करेंगे। जबकि भाजपा के लोगों ने अभी तक एक भी बात छत्तीसगढ़ की जनता से नहीं कहीं। केवल एक बात कहीं कि उलटा लटका देंगे। जिसको लटकना था, उसको लटका नहीं रहे हैं, बल्कि महाघोटाले बाज के नामांकन में गए थे।
गली-मोहल्ले के दादाओं की तरह धमकी वाली बात कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए क्या करेंगे। आपकी नीयत सरकार को बदनाम करके सत्ता में आने का है। इसके बाद छत्तीसगढ़ की सारी संपत्ति अडानी को सौंपना चाहते हैं। रतनपुर रवाना होने से पहले सीएम ने कहा, घोषणा पत्र आने से पहले हमने जनता से 3 वादे किए हैं, जिसमे जातिगत जनगणना, 20 क्विंटल धान खरीदी, आवास देने के साथ घोषणा शामिल हैं।
भाजपा के आरोपों पर सीएम ने कहा, कितना बड़ा झूठ है। हमने अभी साढ़े सात लोगों को आवास की पहली किस्त दी। हमने भारत सरकार को पत्र लिखा है कि उसका हिस्सा हम को दो, लेकिन नहीं दिया है। मैंने मंच से घोषणा की है कि भारत सरकार भले पैसा नहीं दें, लेकिन हम देंगे। भारत सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण नहीं कराया है। हमने सर्वे कराया तो अभी भी 10 लाख लोग पात्रता रखते हैं। इनकों भी हम आवास देंगे। इसकी घोषणा प्रियंका गांधी ने की थी। उनके आरोप बेबुनियाद हैं।
Published on:
23 Oct 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
