8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम बोले- समावेशी विकास का बजट, कांग्रेस ने बताया निराशाजनक

- विकसित भारत की नींव

3 min read
Google source verification
सीएम बोले- समावेशी विकास का बजट, कांग्रेस ने बताया निराशाजनक

सीएम बोले- समावेशी विकास का बजट, कांग्रेस ने बताया निराशाजनक

रायपुर @ केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है, वहीं कांग्रेस ने इसे निराशाजनक बजट बताया है। वहीं भाजपा का कहना है कि इस बजट से सभी वर्गों का विकास होगा।

इन सबके बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित भारत का आह्वान किया है। इस आह्वान को साकार करने की दिशा में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री साय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को जो गारंटी दी है उन्हें पूरा करने की दिशा में यह बजट ऐतिहासिक है। इस बजट से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। यह बजट देश के समावेशी विकास को बढ़ावा देने वाला और युवाओं के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने वाला साबित होगा।

सीएम ने कहा, इस बजट में विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए विशेष पहल की गई है। यह बजट देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को और अधिक तेज करेगा तथा सामाजिक न्याय, ग्रामीणों की आय में वृद्धि तथा सबका साथ सबके विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा। बजट में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स तथा इंपोर्ट ड्यूटी के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राज्यों के विकास के लिए 75,000 करोड़ रुपए के ब्याज-मुक्त कर्ज का प्रावधान इस बजट में किया गया है। लखपति दीदी योजना का दायरा बढ़ाने के निर्णय से महिला शक्ति और सशक्त होगी।

विकसित भारत की नींव

वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा, यह बजट विकसित भारत के नींव के रूप में काम करेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के अमृतकाल की नींव रखने की दिशा में जिस रोडमैप पर काम किया है। ये बजट इसी रोडमैप को दिखाता है। हमारे बजट को न कांग्रेस समझ सकती है और ना ही समझना चाहती है।

सर्वांगीण विकास वाला बजट


के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के देख ने कहा, बजट विकसित भारत का एक विजन प्रस्तुत करने वाला बजट है। भारत के सर्वांगीण विकास के प्रावधान देखने को मिल रहे हैं। देश का पूंजीगत व्यय 11 फीसदी और बढ़ा दिया गया है। यह 11 लाख करोड़ होगा। पूंजीगत व्यय से देश में एक तरफ आधारभूत संरचना मजबूत होगी।

हर वर्ग की आशाएं होंगी पूरी

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, केंद्रीय बजट आजादी के अमृत काल में प्रस्तुत गांव गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत सामाज के हर वर्ग की आशाओं को पूरा करने वाला बजट है। बजट विकसित भारत में समृद्ध, सामर्थ्यशाली व शक्तिशाली भारत का बजट है, जिसमें सभी की चिंता की गई है।


झूठे सपने और झोसे वाला बजट

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, पिछले 9 सालों की तरह इस साल का चुनावी बजट भी पूरी तरह से झूठे सपने, जुमले और झांसे का बजट साबित हुआ है, यथार्थ में आम जनता को किसी भी तरह की कोई राहत या वास्तविक रियायत नहीं दी गई है, फिर भी राजकोषीय घाटा अनियंत्रित है। बजट घोर निराशाजनक है।

कर्ज में डुबोने वाला बजट

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महत कहा, यह बजट कर्ज में डुबोने वाला दिशा-हीन और खोखला बजट है। देश आज जीडीपी के 81% कर्ज में डूबा है। 2014-15 में 64 लाख करोड़ का कर्ज था, जो मोदी सरकार के 2023-24 में बढ़कर 173 लाख करोड़ हो चुका है। मोदी सरकार ने वादों को पूरा नहीं किया है।

अंतरिम बजट भी जुमला निकला

पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा इस विदाई बजट में भी मोदी सरकार ने देश के किसानों, नौजवानों, महिलाओं करदाताओं और मध्यमवर्ग सहित किसी को कुछ भी नहीं दिया। यह बजट भी मोदी सरकार का जुमला निकला है। किसानों की आय दुगुनी करने की गारंटी दी थी, लेकिन किसानों की आमदनी लगातार क