
रायपुर. मुख्यमंत्री द्वारा ईडी दफ्तर के घेराव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनके परिवार पर दिए बयान के बाद सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री के आरोपों पर तीखा पलटवार करते हुए कहा, यदि आरोप साबित करके दिखाएं तो मैं सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट करते हुए घोटालों का वीडियो जारी कर शायराना अंदाज में अपनी बात भी लिखी है।|
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ट्वीट पर कहा कि जोर चिल्लाने से, डायवर्ट करने से आपके कोयला घोटाले, अवैध शराब की कमाई के पाप छिप नहीं जाएंगे। आपने मुझ पर औऱ मेरे परिवार पर जो भी झूठे आरोप लगाए हैं। उसमें एक रुपए का भी हेरफेर साबित करके दिखाएं। मैं डॉ. रमन सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा, लेकिन तैयार आप भी रहिए। आईटी के बाद ईडी आता है तो आप ईडी आया कहकर डरने लगते हैं। ये बताइए कि ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में अधिकारियों और नेताओं की व्हाट्सएप चैटिंग की जो रिपोर्ट दी है, उसे सार्वजनिक कराने तैयार है।
दीवारों पर लिखी कहानियां बारिशों में धुंधली नहीं होती: सीएम
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, दीवारों पर लिखी कहानियां बारिशों में धुंधली नहीं होती। आपने तो फिर द्मकांडद्य दर्ज कराए हैं। खुद को रगड़कर धोने से भी न मिटेंगे पनामा पेपर्स, नान घोटाला, डीकेएस से लेकर अंतागढ़ और चिटफंड तक हर जगह आप और आपके परिजन ही द्मकॉमनवेल्थद्य खेलते रहे हैं। सनद रहे डॉ. साहब। संन्यास!!!
Published on:
23 Jul 2022 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
