31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा: व्यवसायियों को नवा रायपुर के कमर्शियल हब में 540 रुपए प्रति वर्गफीट में मिलेगा भूखण्ड

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में 'कमर्शियल हब', एरोसिटी और 'शहीद स्मारक' की रखी आधारशिला

2 min read
Google source verification
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा: व्यवसायियों को नवा रायपुर के कमर्शियल हब में 540 रुपए प्रति वर्गफीट में मिलेगा भूखण्ड

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा: व्यवसायियों को नवा रायपुर के कमर्शियल हब में 540 रुपए प्रति वर्गफीट में मिलेगा भूखण्ड

रायपुर. नवा रायपुर अटलनगर के सेक्टर-35 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें ‘कॉमर्शियल हब’, एरोसिटी और ‘शहीद स्मारक’ शामिल है। इस दौरान CM ने ऐलान किया कि यहां कॉमर्शियल हब में व्यवसायियों को 540 रु. स्क्वायर फीट में जमीन दी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन बहुत विशेष है क्योंकि देश के सबसे बड़े थोक व्यवसायिक बाजार का शिलान्यास आज छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में हो रहा है जिससे राज्य के लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में 'कमर्शियल हब', एरोसिटी और 'शहीद स्मारक' की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले भविष्य को देखते हुए ये भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकर्पण किए जा रहे हैं। राज्य के लोगों की हमसे अपेक्षाएं थीं जिसे साकार करने के लिए हमने एक मजबूत कदम आगे बढ़ाया है। बघेल ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वो लोगों को आगे बढऩे के लिए बेहतर वातावरण तैयार कर सके और हमने राज्य के किसानों के लिए ऐसा ही वातावरण तैयार किया है। इसके साथ ही स्कूली शिक्षा में सुधार, छत्तीसगढ़ की संस्कृति व पर्यटन को बढ़ावा देने का वातावरण भी हमने तैयार किया है।

भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों की मांग पर एक बड़ी घोषणा करते हुए नवा रायपुर के कमर्शियल हब में 540 रुपए प्रति वर्गफीट में व्यवसायियों को भूखण्ड आवंटित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से कमर्शियल हब के निर्माण में लगने वाली अतिरिक्त राशि की वहन राज्य सरकार करेगी। नवा रायपुर में निवेश, बसाहट और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेक्टर-23, 24, 34, 35 और 40 में 1083 एकड़ में 'कमर्शियल हब' विकसित किया जा रहा है। इसी तरह नवा रायपुर के लेयर-3 में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास तथा रोजगार सृजन हेतु स्वामी विवेकानंद विमानतल के निकट ग्राम बरोदा एवं रमचण्डी के चिन्हांकित 216.63 एकड़ में 'एरोसिटी' विकसित की जा रही है।

Story Loader