31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगारी भत्ते लेने की मची होड़, तीन गुना आए आवेदन, आधे से ज्यादा हुए अपात्र

Raipur news: रायपुर में रोजगार कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार जिले में 83,196 युवा पंजीकृत हैं, लेकिन बेरोजगारी भत्ता के लिए 20 हजार आवेदक ही पात्र दिखाई दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification
file photo

बेरोजगारी भत्ते लेने की मची होड़, तीन गुना आए आवेदन, आधे से ज्यादा हुए अपात्र

Chhattisgarh news: रायपुर में 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने की होड़ मची हुई है। रोजगार कार्यालय में पंजीयन करवाने वालों का आंकड़ा अचानक तीन गुना तक बढ़ गया है, लेकिन पंजीयन और भत्ता के लिए आवेदन के बाद आधे से ज्यादा लोग अपात्र मिल रहे हैं। अधिकारियों ने 8608 आवेदन में 7111 का भौतिक सत्यापन अब तक किया है। इसमें से 4055 आवेदक अपात्र मिले हैं। इनमें से 69 फिर से अपील में गए हैं। ज्यादातर का पंजीयन दो साल से कम समय में हुए हैं।

नवीनीकरण नहीं होने से निरस्त भी

रोजगार कार्यालय के आंकड़े बताते हैं कि जितने पंजीयन अभी हो रहे हैं, उनसे ज्यादा पुन: पंजीयन नहीं करवाने की स्थिति में निरस्त भी हो रहे हैं। 14 मई (raipur news) तक के आंकड़े की ही बात की जाए, तो इस दिन तक 3700 लोगों का पंजीयन हुआ, लेकिन 1750 के करीब आवेदकों का पुन: पंजीयन नहीं होने की वजह से निरस्त हो गया।

आय ज्यादा फिर भी आवेदन

जांच के दौरान खुद निजी कंपनियों में नौकरी कर रहे व परिवार की आय ज्यादा होने के बाद भी आवेदन के मामले सामने आ रहे हैं। नियमों के अनुसार परिवार की कुल वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़े: देर रात चला पुलिस का अभियान, नशे में वाहन चलाते मिले 182 लोगों पर हुई कार्रवाई, लगा इतने का जुर्माना

घोषणा होते ही बढ़े पंजीयन के आंकड़े

रोजगार कार्यालय के आंकड़े बताते हैं, जहां जनवरी महीने में 785 लोगों ने पंजीयन करवाया था, वहीं यह आंकड़ा तीन गुना से भी अधिक(raipur news) बढ़ गया है। फरवरी में 1,400 लोगों ने पंजीयन कराया, जबकि मार्च में 2100, अप्रैल में 2300 व मई में अभी तक यह संख्या 1900 के पार पहुंच चुका है।

पंजीयन के आंकड़े

- माह नया पंजीयन री- न्यू
- नवंबर 906 115
- दिसंबर 1088 146
- जनवरी 785 91
- फरवरी 1464 72
- मार्च 2100 106
- अप्रैल 2300 123
- मई 1900 82

बेरोजगारी भत्ता शुरू के बाद पंजीयन की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। युवा बड़ी संख्या में आकर पंजीयन करवा रहे हैं। वे पोर्टल की सहायता से ऑनलाइन (raipur news) पंजीयन भी कर सकते हैं। पात्रता के मापदंड भी बाहर चस्पा करवा जा रहे हैं।

- एओ लारी, संयुक्त संचालक, युवा एवं रोजगार कल्याण विभाग, रायपुर

यह भी पढ़े: Chhattisgarh news: सीएम को काले झंडे दिखाना पड़ा भारी, आप के 9 कार्यकर्ता गिरफ्तार

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग