
CG Election 2023 : चुनाव के लिए कांग्रेस ने तेज की तैयारियां, कल रायपुर आ रहे सांसद राहुल गांधी , उनके दौरे पर सैलजा ने कही बड़ी बात
रायपुर . कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 2 सितम्बर को रायपुर आएंगे। वे मेला ग्राउण्ड नवा रायपुर में दोपहर 1 बजे विशाल राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे। इससे पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा गुरुवार को रायपुर पहुंचीं।
राहुल गांधी के दौरे को लेकर उन्होंने कहा, रायपुर में युवाओं के बीच उत्साह है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद से युवाओं को राहुल का इंतजार है। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
एयरपोर्ट पर कुमारी सैलजा ने कहा, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, देश के भविष्य को प्रधानमंत्री ने अंधकार में डाल दिया है। युवाओं को समझ आ गया है कि भाजपा के साथ उनका भविष्य नहीं है। दूसरी ओर पीएम मोदी इंवेंट के भरोसे हैं। युवाओं के साथ प्रधानमंत्री ने छल किया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कहा, अमित शाह और भाजपा तो छत्तीसगढ़ में ईडी के भरोसे हैं। आरोप तो भाजपा पर ढेरों हैं। 15 साल के शासन में जो घोटाले हुए वो ईडी को नजर नहीं आ रहे हैं। भाजपा सरकार में हजारों करोड़ के घोटाले हुए है, इसकी जांच नहीं हो रही है।
Published on:
01 Sept 2023 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
