
Raipur Crime News : राजेंद्र नगर इलाके में स्थित शासकीय पुलिस आवास में एक हवलदार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश तीन-चार दिन पुरानी थी। गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस के मुताबिक अमलीडीह पुलिस आवास में हवलदार विशाल शर्मा (48) रहते थे। शुक्रवार को उनके कमरे से दुर्गंध आने लगी।
इससे आसपास के लोग परेशान हो गए। विशाल के घर का दरवाजा भीतर से बंद था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची राजेंद्र नगर पुलिस ने दरवाजा खुलवाया। भीतर हवलदार का शव फर्श पर पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विशाल पुलिस लाइन में पदस्थ थे। वे अकेले रह रहे थे। राजेंद्र नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
Published on:
31 Dec 2023 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
