scriptCG Corona News: छत्तीसगढ़ में हालत चिंताजनक, पहली बार 24 घंटे में 181 लोगों की मौत | Corona death record break in Chhattisgarh, 181 deaths in one day | Patrika News
रायपुर

CG Corona News: छत्तीसगढ़ में हालत चिंताजनक, पहली बार 24 घंटे में 181 लोगों की मौत

CG Corona News: स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता की बात मौत पर अंकुश नहीं लग पाना है। 24 घंटे में 181 लोगों की मौत हुई है यानि हर घंटे 7 से ज्यादा ने दम तोड़ा है।

रायपुरApr 21, 2021 / 02:23 pm

Ashish Gupta

coronavirus.jpeg

Death Due To Coronavirus In USA Crosses 4.5 lakh, Wearing Mask Is Mandatory

रायपुर. राजधानी समेत प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Chhattisgarh Update) की स्थिति काफी गंभीर है और दिनोंदिन बढ़ रहे आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात है कि जितने केस मिल रहे हैं, उससे अधिक ठीक भी हो रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 15625 कोरोना के नए केस मिले तो 15830 मरीज स्वस्थ भी हुए। 15639 लोगों ने घर में रहकर कोरोना को मात दी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 25 जिले लॉक, जानिए कहां-कहां लगा है लॉकडाउन

स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता की बात मौत पर अंकुश नहीं लग पाना है। 24 घंटे में 181 लोगों की मौत हुई है यानि हर घंटे 7 से ज्यादा ने दम तोड़ा है। स्वास्थ्य विभाग ने पुरानी 10 मौतों को भी मंगलवार को रेकॉर्ड में दर्ज किया है। रायपुर में सबसे ज्यादा 76 मौत हुई है। दंतेवाडा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर को छोड़ दिया जाए तो सभी जिलों में तीन और चार अंकों में कोरोना के नए मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ें: रायपुर में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल: रियायतों के साथ 26 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन

रायपुर में 2225, दुर्ग में 1679, बिलासपुर में 1330 तथा बलौदाबाजार में 1036 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक Lockdown से रायपुर, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर और कोरबा में संक्रमण पर थोड़ा लगाम लगा है, लेकिन अन्य जिलों में संख्या बढ़ी है।

छत्तीसगढ़ में अब तक
कुल संक्रमित- 574299
एक्टिव-125688
डिस्चार्ज- 442337
मौत- 6274

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो