
CG Corona Update: बड़ी राहत: 11 दिन में 50 हजार एक्टिव मरीज घटे, 24 घंटे में 2829 संक्रमित मिले
रायपुर.छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Chhattisgarh) तेजी से नियंत्रण में आ रहा है। बुधवार को 60,171 मरीजों की जांच में कुल 2829 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। सर्वाधिक 240 मरीज सूरजपुर में मिले। रायपुर में सिर्फ 102 मरीज संक्रमित पाए गए जबकि प्रदेश में कुल 5097 मरीजों ने कोरोना को मात दी। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 53,480 रह गई है।
बीते 11 दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या में 50 हजार की बड़ी गिरावट दर्ज हुई है, जो बड़ी राहत है। 6 मई को राज्य में 1.31 लाख एक्टिव मरीज थे। तब कोई अनुमान नहीं था कि महज 20 दिन में यह आंकड़ा 50 हजार के करीब जा पहुंचेगा। बीते 24 घंटे में संक्रमण दर महज 5 प्रतिशत के अंदर सिमट कर रह गई है, जो 4.7 प्रतिशत रही। वहीं रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) भी तेजी से बढ़ता चला जा रहा है।
सर्वाधिक एक्टिव मरीज वाले 5 जिले
रायगढ़ 4352, सूरजपुर 3913, कोरिया 3595, सरगुजा 3374, जांजगीर चांपा 3500
अब सभी जिलों में 300 से कम मरीज मिल रहे
प्रदेश के रायपुर संभाग के किसी भी जिले में बुधवार को 150 से अधिक मरीज नहीं मिले, जबकि दुर्ग संभाग में यह आंकड़ा 100 के अंदर ही रहा। यही स्थिति बस्तर संभाग की भी रही। मगर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में अभी भी मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। मगर, 300 से कम।
24 घंटे में 56 मौतें
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 56 मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ा। यह आंकड़ा भले ही अधिक हो, मगर यह आंकड़ा 8 मई के पहले रोजाना 200 से अधिक होने वाले मौतों से बहुत कम है। बुधवार को रायगढ़ में सर्वाधिक 11 मौतें हुईं, बिलासपुर और महासमुंद में 8-8 जानें गईं। रायपुर में 3 मौत रिपोर्ट हुईं।
प्रदेश की स्थिति
कुल संक्रमित- 959544
एक्टिव- 53480
डिस्चार्ज- 893285
मौतें- 12,779
टेस्ट- 60,171
Published on:
27 May 2021 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
