8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में डरा रहे कोरोना के आंकड़े: 13 दिन में 122807 संक्रमित, 1015 मौत

CG Corona Update: कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में जकड़ लिया है। 1 से 13 अप्रैल तक प्रदेश में 122807 लोग संक्रमित हो चुके हैं और सिर्फ 37421 ही ठीक हुए।

2 min read
Google source verification
coronavirus_in_india_sets_new_record.jpg

COVID-19 Updates: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के सर्वाधिक 255 नए मामले सामने आए, एक BSF जवान की मौत

रायपुर. कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) ने पूरे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में जकड़ लिया है। हालात हर चढ़ते दिन के साथ और भी बिगड़ते जा रहे हैं। आंकड़ों के लिहाज से 8 मार्च से संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी, मगर 1 अप्रैल से जो Corona Blast होना शुरू हुआ, वो जारी है। 1 से 13 अप्रैल तक प्रदेश में 122807 लोग संक्रमित हो चुके हैं और सिर्फ 37421 ही ठीक हुए। बाकि कोविड-19 हॉस्पिटल, कोरोना केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में जंग लड़ रहे हैं।

मगर, इससे भी ज्यादा भयावह है मौतों का आंकड़ा। इन्हीं 13 दिनों में 1015 मौतें हो गईं। यानी हर दिन 78 जानें जा रही हैं। 2020 में कोरोना की पहली लहर से कई गुना ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है दूसरी लहर। उधर, विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में पीक का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। इतना जरूर है कि अगर रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या तकरीबन एक समान रहती है तो पीक का अनुमान लगाया जा सकता है। बहरहाल अभी ऐसी स्थिति नहीं दिख रही है, क्योंकि हर दिन मरीज बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बिगड़े हालात: कोरोना की ग्रोथ रेट में इस प्रदेश ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा

लॉकडाउन का असर पड़ेगा- पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आरके पंडा ने सबसे पहले 'पत्रिका' को बताया था कि 20 अप्रैल के करीब पीक आ सकता है। वे कहते हैं कि Lockdown का असर पड़ेगा, कितना अभी नहीं कहा जा सकता। इतना जरूर है कि संक्रमित व्यक्तियों से वायरस स्प्रेड नहीं होगा। मगर, हमें पीके के लिए और 7-8 दिन इंतजार करना होगा।

1 अप्रैल को 4000 से अधिक मरीज मिले, मंगलवार को 15 हजार पार
आंकड़ों के लिहाज से समझा जाए तो 1 अप्रैल को 4617 मरीज मिले थे, 34 मौत रिपोर्ट हुई थी। 13 अप्रैल को 15121 मरीज मिले और 109 लोगों की जान चली गई। 47 पुरानी मौतें भी जोड़ी गईं। ये आंकड़ा यह बताने के लिए काफी है कि प्रदेश इस बीमारी के चलते बेहद ही नाजुक दौर से गुजर रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश का एक भी ऐसा जिला नहीं बचा, जो प्रभावित न हुआ हो। सिर्फ नारायणपुर और बीजापुर को छोड़ दें तो सभी जिलों में 100 से अधिक एक्टिव मरीज हैं। बस्तर और सरगुजा संभाग भी बुरी तरह से चपेट में है।

यह भी पढ़ें: कोरोना नेगेटिव होने पर ही मिलेगा छत्तीसगढ़ में प्रवेश, वरना क्वारंटीन होना पड़ेगा

रायपुर पं. जेएनएम मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मल वर्मा ने कहा, पीक को लेकर कई तरीके से कैल्कुलेट किया जाता है। कई देशों के आंकड़े और अपने देश के राज्यों के आंकड़ों को देखा जाता है। अभी कुछ भी कहना जल्दबादी होगी। हां, लॉकडाउन का असर रहेगा। अगर, ग्राफ फ्लैट होता है तो निश्चित तौर पर अच्छे संकेत होंगे। अभी गिरावट नहीं आएगी।

इन जिलों में 5 हजार से ज्यादा एक्टिव
रायपुर 26270, दुर्ग 19272, राजनांदगांव 10639, बिलासपुर 6347
एक नहीं सभी जिले प्रभावित


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग