29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

पार्षद ने बदली बस्ती की तस्वीर स्वम् की राशि से किया निर्माण

- पार्षद बंटी होरा ने बदली बस्ती की तस्वीर स्वम् की राशि से किया निर्माण

Google source verification

रायपुर @ शहीद हेमू कालाणी वार्ड के अन्तर्गत साईं नगर भाटापारा में स्मार्ट वार्ड के बाद शहर की पहली स्मार्ट बस्ती का लोकापर्ण किया गया पार्षद बंटी होरा की स्वम की राशि से वार्ड का स्वन्दरीकरण नाली कवर दिवारो पर ३डी पेंटिंग की कलाकृति गलियों में पेवर ब्लॉक चेकर्स किया गया छ्त्तीसगढ़ में अपने आप में ये पहली बस्ती में किया गया है वार्ड वसीयो ने पार्षद बँटी होरा की इस कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया
वार्डवसीयो के आग्रह में महापौर ने ये घोषणा की गई है कि बची हुई गलियों में भी यहा कार्य किया जाएगा इस सफल आयोजन आदिवासी गोड़ समाज द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर जी ,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दूबे, व वार्ड पार्षद बंटी होरा द्वारा किया गया
आदिवासी गोड़ समाज के अध्यक्ष भवानी मारकम, वार्ड अध्यक्ष गौतम यादव दीपक सेन, पूर्व पार्षद प्रत्याशी गुलाब सेन ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया!