
इंदिरा प्रियदर्शिनी घोटाले में गवाहों की बनी लिस्ट, कोर्ट ने दिया आदेश, फिर होंगे बयान
CG Raipur News : बहुचर्चित इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सीएसपी और टीआई के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। घटना के समय कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों से भी मामले के संबंध में जानकारी ली गई है।
मामले से जुड़े अहम गवाहों और अन्य लोगों से दोबारा पूछताछ की जाएगी। इनकी सूची तैयार की जा रही है। (raipur news) मामले में कई पूर्व मंत्रियों और रसूखदारों पर भी आरोप लगे हैं। इस कारण पुलिस अधिकारी मामले की जांच को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। (cg hindi news) उल्लेखनीय है कि 17 साल पहले बैंक में अचानक ताला लगाकर संचालक मंडल और अन्य लोग फरार हो गए थे।
आरोपी गिरफ्तार, रिकवरी नहीं
बैंक में 20 करोड़ से अधिक का घोटाला सामने आया था। इसमें पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उनसे घोटाले की राशि की रिकवरी नहीं हो पाई थी। (cg news in hindi) वर्तमान में भी रिकवरी की गुंजाइश नहीं दिख रही है।
Published on:
24 Jun 2023 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
